• img-fluid

    51 लाख पौधे लगा तो रहे हो, रखरखाव की जिम्मेदारी भी लेना पड़ेगी, रोजाना ट्रकों में भरकर आ रहे हैं इंदौर पौधे, पानी देने के लिए बोरिंग भी खुदवाना शुरू

  • July 12, 2024

    • ताई के बाद सिंधिया ने भी दी नसीहत, 11 लाख पौधों को लगाने के विश्व रिकॉर्ड की जोर-शोर से रेवतीरेंज में चल रही है रात-दिन तैयारियां

    इंदौर। ताई की तरह केन्द्रीय मंत्रीज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपनी माताजी के नाम पर पौधा रोपा और 51 लाख पौधारोपण के महाअभियान में अपनी भी जिम्मेदारी जताई। मगर साथ ही वे महापौर को यह नसीहत देना भी नहीं भूले कि पौधे तो लगा रहे हो, उनके उचित रख-रखाव की व्यवस्था भी करना, ताकि हर पौधा पेड़ बन सके। दूसरी तरफ 14 जुलाई को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रेवती रेंज में 11 लाख पौधों को रोपकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया जाएगा, सिकी रात-दिन तैयारियां चल रही है। रोजाना लाखों पौधे ट्रकों में भरकर इंदौर पहुंच रहे हैं, तो साथ ही लगाए जाने वाले पौधों को पानी देने के लिए बोरिंग भी खुदवाए जा रहे हैं।

    महापौर परिषद् सदस्य और पौधारोपण प्रभारी राजेन्द्र राठौर का कहना है कि आज भी 6 लाख पौधे ट्रकों में भरकर आ रहे हैं। अभी तक लाखों की संख्या में पौधे आ चुके हैं और पूरे इंदौर जिले में लोगों-संस्थाओं में अपार उत्साह भी है। 4 हजार से अधिक मजदूर, माली और अन्य मजदूर भी जुटाए गए हैं। रेवती रेंज में विशाल डोम के साथ भोजन-पानी सहित अन्य सुविधाएं भी जुटाई जा रही है। 11 लाख पौधे लगाकर इंदौर विश्व रिकॉर्ड कायम करेगा। दूसरी तरफ कल सिंधिया ने प्राधिकरण की योजना टीपीएस फाइव में पौधारोपण किया और उन्होंने श्री विजयवर्गीय की जमकर सराहना भी की कि उन्होंने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ली है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री का आदेश छोडक़र उन्हें इंदौर आना पड़ा, क्योंकि वे श्री विजयवर्गीय के आग्रह को ठुकरा नहीं सके। इसी के साथ उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से कहा भी कि 51 लाख पौधे लगाए तो जा रहे हैं, लेकिन हर पौधे की मॉनिटरिंग की जाए, ताकि वे पेड़ बन सकें और इन सभी का रख-रखाव भी किया जाए।


    नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय द्वारा बताया गया कि, मान. प्रधानमंत्री मोदी जी के एक पेड लगाओं अभियान अन्तर्गत इन्दौर जिले में 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है अभी तक 15 लाख पौधे लगाये जा चुके है। एक पेड़ मॉ के नाम लगाओं अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में एक दिन में 11 लाख पेड लगाकर इन्दौर विश्व रिकार्ड बनाने जा रहा है। विभिन्न प्रजातियों के पेड लगाने के साथ ही उन पेडों की सुरक्षा भी की जावेगी । लगभग 4 से 5 फीट लंबे पेड़ लगाये जा रहे है। इन पेडों में से 90 से 99 प्रतिशत तक पेड जीवित रहने की संभावना रहती है। हमारे द्वारा पेडों को लगाने के बाद पेड़ सुरक्षित रहे और जीवित रहे इसके लिए भी सभी व्यवस्थायें की जा रही है। यहा पर 14 जुलाई को उत्सव का माहोल रहे इसके लिए डी.जे. के माध्यम से राष्ट्रीय गीतों का प्रसारण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही पेड़ लगाने के लिए आने वाले नागरिकों के लिए स्वल्पाहार और भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। कई संस्थाओं, संगठनो द्वारा आगे आकर पेड़ लगाने की जिम्मेदारी ली गई है। महापौर द्वारा दिनांक 14 जुलाई को एक दिन में 11 लाख पेड लगाकर विश्व रिकार्ड बनाने के संबंध में जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि, किस प्रकार से पेड़ लगाने जाने की योजना है।

    Share:

    बैक्टीरिया मिले बोरिंगों को करवाया बंद, 125 पानी के नमूनों की मिली रिपोर्ट

    Fri Jul 12 , 2024
    आश्रमों और अन्य संस्थाओं में हैजा फैलने के बाद नगर निगम ने अपने मौजूद बोरिंगों के पानी की भी करवाई जांच इंदौर। अभी युग पुरुष धाम आश्रम में ब्रिवियो कालरा फैलने के कारण जहां आधा दर्जन बच्चों की मौत हुई, वहीं कई अन्य बीमार भीपड़ गई। इसके बाद अन्य संस्थाओं की जांच करवाई, उसी कड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved