img-fluid

‘लोकतंत्र की जननी नहीं, तानाशाही के जनक हैं आप’, नेशनल हेराल्ड को ईडी के नोटिस पर भड़के कपिल सिब्बल

  • April 13, 2025

    नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने नेशनल हेराल्ड को ईडी का नोटिस मिलने पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों की मदद से कांग्रेस को पंगु बनाने का आरोप लगाया, साथ ही नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को कब्जे में लेने के ईडी के नोटिस को लोकतंत्र पर हमला बताया। सिब्बल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम दिखावटी तौर पर लोकतंत्र की जननी हैं, लेकिन असल में आप तानाशाही के जनक हैं। वे (भाजपा) हिंदू-मुस्लिम एजेंडे पर अपनी राजनीति करना चाहते हैं और विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं।’


    गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस द्वारा नियंत्रित नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया है। नेशनल हेराल्ड के दिल्ली में आईटीओ स्थित हेराल्ड हाउस, मुंबई के बांद्रा स्थित संपत्तियों और लखनऊ में बिशेश्वर नाथ रोड स्थित एजेएल बिल्डिंग पर ईडी ने नोटिस चिपका दिए हैं। नोटिस में इन संपत्तियों को खाली करने की बात कही गई है। इस पर नाराजगी जताते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि ‘कब्जे के नोटिस का उद्देश्य अखबार की संपत्तियों को अपने कब्जे में लेना है, जिनमें कांग्रेस के कार्यालय चल रहे हैं, ताकि पार्टी को पंगु बनाया जा सके।’

    Share:

    मध्य प्रदेश सहकारिता क्षेत्र में जुड़ा नया अध्याय, अमित शाह की उपस्थिति में दुग्ध संघ और NDDB के बीच MoU

    Sun Apr 13 , 2025
    भोपाल। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (International Cooperative Year) 2025 के तहत रविवार को राजधानी भोपाल (Bhaoapl) में राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन (State Level Cooperative Conference) का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल पहुंचे। भोपाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved