img-fluid

‘शादी हो गई है, मेहंदी क्यों लगाई हो’, महिला पत्रकार से फारूक अब्दुल्ला के अजीबोगरीब सवाल

September 15, 2023

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख अब्दुल्ला एक महिला पत्रकार के साथ अपने व्यवहार को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला पत्रकार का हाथ पकड़ते हुए और निजी सवाल करते हुए सुने और देखे जा सकते हैं. भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को फारूक अब्दुल्ला की महिला पत्रकार के साथ कैमरे में कैद हुई बातचीत की निंदा की, जिसमें एनसी नेता उससे पूछ रहे हैं कि वह शादी कब करेगी.

गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला विपक्षी गठबंधन के एक अनुभवी नेता हैं. ‘इंडिया गुट’ पर निशाना साधते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि वायरल वीडियो में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम अपने सबसे घृणित रूप में दिख रहे हैं. अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रिपोर्टर शायद उनकी पोती की उम्र या उससे कम उम्र की है. लेकिन यह तथ्य उन्हें असहज सवाल पूछने से नहीं रोकता है, जैसे कि आप कब शादी करेंगी? क्या आपने अपना पति चुना है? क्या आपके माता-पिता आपके लिए पति को चुनेंगे? ऐसा क्यों है (मेहंदी) आपके हाथों पर?’


महिला पत्रकार फारूक अब्दुल्ला को अपने ​हाथों में लगी मेहंदी के बारे में बताती है कि उसके भाई की शादी थी, इसलिए उसने मेहंदी लगाई है. इस पर फारूक अब्दुल्ला उससे पछूते हैं, ‘क्या शादी टिकेगी (महिला पत्रकार के भाई की शादी) या पत्नी भाग जाएगी?’ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी अब्दुल्ला के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि बातचीत न केवल गैर-पेशेवर थी, बल्कि अत्यधिक स्त्रीद्वेषपूर्ण और बेहद घृणित थी. शहजाद पूनावाला ने इसे इंडिया ब्लॉक की ओर से पत्रकारों के एक समूह के बहिष्कार के आह्वान से जोड़ते हुए कहा, ‘लेकिन ऐसे गठबंधन से आश्चर्य की बात नहीं है जो सवाल पूछने वाले पत्रकारों का बहिष्कार करता है और उनके साथ इस तरह का व्यवहार करता है.’

बता दें कि ‘इंडिया ब्लॉक’ ने गुरुवार को 14 टेलीविजन पत्रकारों की एक सूची जारी की जिनका विपक्षी गठबंधन के नेता बहिष्कार करेंगे. इस सूची में अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्नब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा शामिल हैं. पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘क्या आईएनडीआई गठबंधन और विशेष रूप से कांग्रेस के बड़बोले प्रचारक अब एक युवा महिला के साथ इस खौफनाक व्यवहार का सार्वजनिक रूप से बचाव करेंगे? कम से कम उन्हें इस कृत्य और इसे करने वाले का बहिष्कार करना चाहिए.’

Share:

'न तो हमारे पास टाइम और न हम पढ़ते हैं', जानें मनीष सिसोदिया की किस बात पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा?

Fri Sep 15 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से दायर जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन (सरसा वेंकटनारायण भट्टी) की बेंच ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 4 अक्टूबर तक के लिए टाल दी. सिसोदिया के वकील […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved