img-fluid

‘आप इस तरह की गोलमोल…’, अखिलेश यादव की किस बात पर सदन में भड़क गए अमित शाह

August 08, 2024

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर दिया. विपक्ष ने एक आवाज में इस बिल का विरोध किया और जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और अमित शाह के बीच तीखी बहस सुनने को भी मिली.

अखिलेश यादव जब बिल के विरोध में बोल रहे थे, तभी अमित शाह ने खड़े होकर उन्हें टोका और कहा कि आप इस तरह से गोल मोल बातें नहीं कर सकते हैं.

बिल के विरोध में अखिलेश यादव ने कहा, “ये सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है. अगर जिलाधिकारी को सब ताकत दे देंगे तो आपको पता है कि एक जगह पर जिलाधिकारी ने क्या किया कि उसका असर आने वाली पीढ़ी तक को भुगतना पड़ा. बीजेपी अपनी हताश, निराश और चंद कट्टर समर्थकों के तु्ष्टिकरण के लिए ये बिल लाने का काम कर रही है.”


अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर से कहा, “महोदय मैंने सुना है कि कुछ अधिकार आपके भी छीने जा रहे हैं इसलिए हम सब को आपके लिए भी लड़ना पड़ेगा.” अखिलेश यादव के भाषण को सुनते ही अमित शाह ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा, “स्पीकर महोदय, ये (अखिलेश) आसन का अपमान कर रहे हैं.”

अमित शाह ने सदन के शोर के बीच अखिलेश यादव से कहा, “अध्यक्ष के अधिकार सिर्फ विपक्ष का नहीं हम सब का है.आप (अखिलेश) इस तरह की गोलमोल बातें नहीं कर सकते हैं. आप अध्यक्ष के अधिकार के सरंक्षक नहीं हैं.”

Share:

खाद्य विभाग ने नागदा के ढाबों से तेल और पनीर के सैंपल लिए

Thu Aug 8 , 2024
नागदा। खाद्य सुरक्षा विभाग उज्जैन के दल ने नागदा बायपास स्थित गुरुकृपा ढाबे पहुँच कर जाँच की। जाँच में सोयाबीन के तेल और पनीर के सैंपल लिए। बुधवार दोपहर खाद्य विभाग उज्जैन से खाद्य अधिकारी एमके वर्मा, सुभाष खेड़कर और राजू सोलंकी नागदा-खाचरौद रोड पर स्थित गुरुकृपा ढाबे पर पहुँचे। ढाबे पर खाद्य विभाग के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved