नई दिल्ली। आपने अपने और परिवार के फ्यूचर (family futures) के लिए क्या प्लान किया है. अगर आपने अभी तक कुछ प्लान नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस पर ध्यान देने की जरूरत है. निवेश के लिए आप अपने किसी जानकार से भी सलाह ले सकते हैं. इस मामले में हम आपको कुछ चीजें सजेस्ट कर रहे हैं, आप चाहें तो इससे भी कुछ आइडिया ले सकते हैं. निवेश (Investment) जब शुरू कर दिया जाए तब ही अच्छा है.
रोजाना बस 17 रुपये की बचत
आप यदि रोजाना छोटा निवेश भी करते हैं तो इससे बड़ा फंड तैयार हो सकता है. हम आपको बताएंगे किस तरह आप कम निवेश से भी बड़ा फंड (Large Fund With Small Investment) बना सकते हैं. हम आपको 500 रुपये महीने के प्लान के बारे बता रहे हैं. अगर आप इसे रोजाना के हिसाब से देखें तो यह 16.66 रुपये करीब (17 रुपये) होता है. हर दिन 17 रुपये बचाना बड़ी बात नहीं है.
20 साल के लिए करना होगा निवेश
हमने आपसे बताया कि आपको हर दिन 17 रुपये यानी महीने में 500 रुपये का निवेश करना होगा. इस राशि को 20 साल तक जमा करने पर आप 1.2 लाख रुपये जमा करते हैं. 20 साल में सालाना 15 प्रतिशत के रिटर्न पर आपका फंड बढ़कर 7 लाख 8 हजार रुपये हो जाएगा. 20 प्रतिशत सालाना रिटर्न की बात करें तो यह फंड बढ़कर 15.80 लाख रुपये हो जाएगा.
30 साल का निवेश बनाएगा करोड़पति
आप हर महीने 500 रुपये का निवेश करते हैं तो 30 साल में आप 1.8 लाख रुपये जमा करते हैं. अब यदि 30 साल तक इस पर आपको 20 प्रतिशत सालाना का रिटर्न मिले तो आपका फंड बढ़कर 1.16 करोड़ हो जाएगा. म्यूचुअल फंड पर निवेशक को कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है. इसमें हर महीने निवेश करने की सुविधा होती है. यही कारण है छोटी रकम के निवेश पर आपको बड़ा फंड मिलने की उम्मीद रहती है.
(डिस्कलेमर : म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम के अधीन है. किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved