img-fluid

अच्छा हिंदू हो… फिर शुरू होता था नशा, ब्लैकमेल और हैवानियत का गंदा खेल

April 28, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) सुर्खियों में छाई हुई है. फेमस इंजीनियरिंग कॉलेज टीआईटी (TIT) में मासूम लड़कियों (Innocent Girls) को अश्लील वीडियो (Obscene Videos) बनाकर ब्लैकमेल (Blackmailing) करने के मामले में परत दर परत चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मामले ने पुलिस की नींदें उड़ा कर रख दी हैं. अब आरोपी साहिल जिस जगह डांस एकेडमी चलाता था वहां के मालिक ने बताया कि 4 महीने पहले ही डांस एकेडमी खुली थी. हालांकि किराया न देने पर जगह खाली करा ली गई थी. इधर, पुलिस आरोपी साजिद और अबरार को लेकर मेडिकल कराने पहुंची तो हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस को दोनों आरोपियों को अस्पताल से कहीं दूर ले जाना पड़ा. इसके अलावा पुलिस साहिल को डांस क्लास लेकर गई, जहां उसने वह लड़कियों को फंसाता था.

भोपाल में लव जिहाद का मामला जब सामने आया तो सब सन्न रह गए. मुस्लिम लड़के गरीब हिंदू लड़कियों से दोस्ती करते थे, फिर साजिश के तहत प्रेम जाल में फंसाकर उनके साथ रेप करते और फिर घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग. इतना ही नहीं, वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित लड़कियों की सहेलियों को भी अपना शिकार बनाते थे. इस मामले में अब तक कई आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में आरोपी साहिल खान ने बताया कि वह मूल रूप से पन्ना का रहने वाला है. फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करने के बाद मन नहीं लगा और पढ़ाई को छोड़कर अशोका गार्डन इलाके में उसने डांस क्लास शुरू कर दी. यहां केवल हिंदू लड़कियों को ही एडमिशन देता था. डांस टीचर होने के नाते वो लड़कियों से नजदीकी बढ़ाता था. आरोपी बाहर से पढ़ने आई गरीब हिंदू लड़कियों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर हुक्का लाउंज और पब लेकर जाता था. लड़कियों को जब उस पर भरोसा हो जाता तो पार्टी के नाम पर अशोका गार्डन स्थित रूम पर ले जाता था.


यहीं बैतूल की एक युवती से पहली बार कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसने रेप किया था. इस दौरान चुपके से पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दोस्त फरहान से भी अपने रूम में युवती का रेप करवाया. साहिल अकेला नहीं था.उसके साथ फरहान खान, अली खान, शाजी उर्फ शम्सुद्दीन, अबरार और नबील मिलकर संगठित अपराध कर रहे थे. फरहान इस गिरोह का मास्टरमाइंड था.

बता दें कि अब तक भोपाल के कई थानों में दो मामले सामने आए हैं, इनमें आधा दर्जन छात्राओं से रेप हुआ है. आरोपी फरहान को गिरफ्तार कर 3 दिन की रिमांड पर जांच जारी है.वहीं पन्ना से भी साहिल को पुलिस पूछताछ के लिए भोपाल लेकर पहुंची है. आज उसे सुभाष नगर स्थित डांस क्लास भी ले जाया गया. आरोप है कि साहिल इसी डांस क्लास में हिंदू लड़कियों को फंसाता था. फिर उनके साथ रेप करता था.

इंजीनियरिंग कॉलेज टीआईटी (TIT) में मासूम लड़कियों को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में एक आरोपी साहिल जो डांस एकेडमी चलता था उस बिल्डिंग के मालिक आलम ने बताया कि 4 महीने पहले ही डांस एकेडमी खोली थी. मगर, किराया न भर पाने की वजह से साहिल से खाली करा ली गई थी. पहचान के तौर पर साहिल का आधार कार्ड हमने उससे ले लिया था ,लेकिन उसकी क्या गतिविधियां थी, किन लोगों से मिलता जुलता था, कौन आता जाता था इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है, जो जानकारी थी वो सब पुलिस को दे चुके हैं.

लव जिहाद कांड के आरोपी साजिद और अबरार का मेडिकल कराकर आज कोर्ट में पेश करना है. जैसे ही पुलिस आरोपियों को लेकर मेडिकल कराने जेपी अस्पताल पहुंचे, वैसे ही हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया. आरोपियों के मुंह पर कालिख पोत दी और मारपीट की कोशिश की गई. हंगामा होते देख पुलिस ने आरोपियों को गाड़ी में बैठाया और अस्पताल से दूर ले गए.

Share:

  • पाकिस्तान फौज का नापाक चेहरा, POK में LOC के पास गांव वालों को बनाया बंधक

    Mon Apr 28 , 2025
    डेस्क: LOC फिर से हॉट हो गई है. 4 साल से जिस इलाके में बंदूके शांत थी अब रोज रात को पाक फौज डर के मारे फायर कर रही है. पहलगाम (Pahalgam) के हमले को अंजाम देकर पाक (Pak) ने खुद के लिए तो मुसीब खड़ी कर ली है. साथ ही LOC के पास रहने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved