नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को एक जरूरी नोटिस जारी कर अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक (PAN Aadhaar Link) करने के लिए कहा है. अगर एसबीआई ग्राहक तय समयसीमा के भीतर ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें बैंकिंग सर्विसेस (Banking Services) लेने में मुश्किल होगी.
बता दें कि सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक (PAN Aadhaar linking) करना अनिवार्य कर दिया है. वर्तमान में पैन आधार लिंक करने की डेडलाइन को 30 सितंबर से बड़ा कर 31 मार्च 2022 कर दिया गया है. ऐसे में SBI ने अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द पैन को आधार से लिंक कराने की अपील की है.
जानिए कैसे पैन को आधार से करें लिंक
एसएमएस भेजकर कैसे होगा लिंक
पैन को एसएमएस के जरिये भी आधार से जोड़ा जा सकता है. इसके लिए आपको अपने फोन पर UIDPAN टाइप करना होगा. इसके बाद 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखें और 10 अंकों वाला पैन नंबर लिखें. अब ये मेसेज 567678 या 56161 पर भेज दें. आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.
कैसे निष्क्रिय पैन को करें चालू
निष्क्रिय पैन कार्ड को फिर से चालू किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक एसएमएस करना होगा. आपको मैसेज बॉक्स में जाकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 12 अंकों वाला पैन लिखना होगा. इसके बाद स्पेस देकर 10 अंकों वाला आधार नंबर लिखें. फिर इस मेसेज को 567678 या 56161 पर एसएमएस कर दें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved