• img-fluid

    योगी की ‘पिंक सेना’ तैयार, 550 थानों की 1100 लेडी पुलिस को मिलेगी 16 करोड़ की हाईटेक स्कूटी

  • October 11, 2023

    लखनऊ: यूपी सहित पूरे देश में त्योहारी सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है. त्योहारी सीजन शुरू होते ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने महिलाओं की सुरक्षा (Safety of Women) के लिए कई कदम उठाए हैं. यूपी में सेफ सिटी परियोजना के तहत महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक से बढ़ कर एख काम किए जा रहे हैं. इसी की तहत पूरे प्रदेश में 3000 पिंक बूथ (3000 Pink Booths) और सभी 10417 महिला बीटों को पिंक स्कूटी (Pink Scooties) देने का फैसला किया गया है.

    पिछले दिनों ही इस परियोजना के पहले चरण में प्रदेश के 9 शहरों के 20 धार्मिक स्थलों पर पिंक बूथ के निर्माण का निर्णय लिया गया था, जबकि 17 नगर निगम और गौतमबुद्धनगर में 1100 महिला बीट आरक्षियों को इलेक्ट्रिक दो पहिया स्कूटी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे. पहले चरण में पिंक बूथ निर्माण और इलेक्ट्रिक दो पहिया स्कूटी के लिए तीन माह का समय निर्धारित किया गया था.

    अब महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ने एक प्रस्ताव बनाकर शासन को उपलब्ध कराया है, जिस पर मुहर लगते ही इसे धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया जाएगा. मालूम हो कि प्रदेश में सेफ सिटी परियोजना तीन फेज में पूरी की जानी है. इसमें पहले फेज में 17 नगर निगमों के साथ गौतमबुद्धनगर शामिल है. वहीं, दूसरे चरण में 57 जनपद मुख्यालय की नगर पालिकाओं और तीसरे चरण में 143 नगर पालिकाओं को सेफ सिटी परियोजना से जोड़ा जाएगा.


    महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के एडीजी बीपी जोगदंड ने बताया कि सेफ सिटी परियोजना के पहले चरण में प्रदेश के नौ शहर के 20 धार्मिक स्थलों पर पिंक बूथ का निर्माण किया जाएगा. इसमें वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, मीर्जापुर, मथुरा, गोरखपुर, आगरा, बलरामपुर और चित्रकूट शामिल हैं. सभी जगह सिंगल स्टोरी के पिंक बूथ बनाए जाएंगे. इसके लिए विभाग की ओर से गृह विभाग को 1.66 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है.

    इसके साथ ही सभी 9 जिलों के पुलिस अधिकारियों को पिंक बूथ के लिए जमीन चिन्हित कर जानकारी साझा करने के लिए पत्र लिखा गया था, जिसमें से कई जिलों से रिपोर्ट आ गई है. एडीजी ने बताया कि गृह विभाग से बजट जारी होते ही बूथ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. परियोजना के दूसरे चरण में प्रदेश के नगर निगम और गौतमबुद्धनगर में 501 पिंक बूथ बनाए जाएंगे, जबकि तीसरे चरण में प्रदेश के शेष शहरों में 2480 पिंक बूथ बनाए जाएंगे.

    इसी तरह परियोजना के पहले चरण में मंडल मुख्यालय और गौतमबुद्धनगर के 550 थानों को दो-दो जीपीएस लैस पिंक स्कूटी सौंपी जाएगी, जिससे 1100 महिला बीट आरक्षी इस्तेमाल करेंगी. इसके लिए गृह विभाग को 15.60 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. शासन से हरी झंडी मिलते ही पिंक स्कूटी को 550 थानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा. शासन द्वारा इस माह में दोनों प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है. वहीं, दूसरे और तीसरे चरण के लिए विभाग की ओर से योजना तैयार की जा रही है.

    Share:

    हरियाणा में बड़ा हादसा, कार और ट्रक में भिड़ंत; 6 लोगों की मौत

    Wed Oct 11 , 2023
    भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर देर रात बलेनो कार में अपने दोस्त को घर छोड़ने जा रहे पांच दोस्तों की मौत हो गई. हादसे में कुल छह लोगों की जान गई है. रास्ते में कार की कैंटर से टक्कर हो गई और इस कारण सबकी मौत हो गई. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved