नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) के साथ बैठक (meeting) में पश्चिम बंगाल (West Bengal), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) शामिल नहीं रहे।
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने बुधवार को कोरोना के बढ़ते मामलों और टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने हिस्सा नहीं लिया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व निर्धारित चुनाव प्रचार कार्यक्रम में शामिल हुईं। जिस वक्त बैठक चल रही थी, उस समय ममता पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं। ममता चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को कोरोना वैक्सीन की सप्लाई नहीं दे रही है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार में भाग लेने असम में थे। बैठक के वक्त वे असम की एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के नागपुर में तो राज्य सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर रखा है। जबकि दूसरे कई राज्यों में भी कोरोना के कारण राज्य सरकारें एहतियाती कदम उठा रही है।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुख्यमंत्रियों ने टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने की मांग की। वहीं, कई राज्यों में टीकाकरण अभियान के सही तरीके से चलने पर सराहना की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved