लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने किसानों को राहत देते हुए (Giving Relief to Farmers) सभी 75 जिलों में (In All 75 Districts) सूखे की स्थिति (Drought Situation) के सर्वे के (To Survey) निर्देश दिए (Instructed) ।
मुख्यमंत्री ने 75 जिलों के लिए 75 टीमें गठित कर सूखे से प्रभावित इलाकों में सर्वेक्षण कर रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए हैं साथ ही सभी जिलों के जिलाधिकारियों को रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के लिए सात दिनों का समय दिया है। सभी जिलाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर सूखे से प्रभावति क्षेत्रों का मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार करनी है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर और देरी होने पर जिलाधिकारी ही जवाबदेह होंगे। उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सूखे से प्रभावित जिलों में लगान स्थगित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इन क्षेत्रों में ट्यूबवेल के बिलों की वसूली भी स्थगित रहेगी। इसी के साथ अगर किसी किसान ने बिल का भुगतान नहीं किया है तो ट्यूबवेल कनेक्शन भी नहीं काटे जाएंगे।
सूखे से प्रभावित जिलों में किसानों को सरकार की ओर से दलहन तिलहन और सब्जी के बीज उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं सिंचाई विभाग सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और बिजली विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए है। ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved