• img-fluid

    योगी सरकार का दुग्ध पालकों को तोफहा, गाय पालने पर मिलेगी 40000 तक की सब्सिडी

  • June 25, 2023

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में देशी गायों की नस्ल को बढ़ावा देने के लिए एक योजना लेकर आई है। इसके तहत गौ पालकों को सरकार की ओर से देसी गाय खरदीन पर 40,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।

    उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्वदेशी गौ संवर्धन योजना नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत शुरू की गई है, जिसके तहत अगर कोई गौ पालक दूसरे राज्यों जैसे पंजाब की साहीवाल, राजस्थान से थारपारकर और गुजरात से गिर जैसी देसी गायों को यूपी में लाने पर ट्रांसपोर्टेशन, ट्रांजिट और पशु इंश्योरेंस के लिए सब्सिडी दी जाएगी।


    इस योजना को प्रदेश में दुग्ध उत्पादन और गायों की देसी नस्ल को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है। इसमें अधिकतम दो गायों पर ही सब्सिडी दी जाएगी। स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के तहत किसी भी गौ पालक को दूसरे राज्यों से देसी गाय खरीदने पर आने वाले खर्च जैसे ट्रांसपोर्टेशन, ट्रांजिट इंश्योरेंस और पशु इंश्योरेंस की लागत पर 40 प्रतिशत ( अधिकतम 40,000 रुपये) की सब्सिडी दी जाएगी।

    यूपी सरकार की ओर से एक अन्य योजना मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत उन्नत नस्ल की गाय पालने के लिए भी सब्सिडी दी जा रही है। इसके तहत अगर कोई पशुपालक साहिवाल, गिर, हरियाणा, और थारपारक जैसी नस्ल की गायों का पालन करता है तो उसे 10 से 15 हजार रुपये सब्सिडी के रूप में दिए जाएगे। इसका भी अधिकतम दो गायों पर ही लिया जा सकता है।

    Share:

    ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल पर भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत

    Sun Jun 25 , 2023
    ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में (In Greater Noida) ईस्टर्न पेरिफेरल पर (On Eastern Peripheral) भीषण सड़क हादसे में (In Horrific Road Accident) कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई (Three People in A Car Died) । बताया जा रहा है कि गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है जिसके बाद गाड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved