• img-fluid

    पशुओं की मौत, औजारों के नुकसान की भरपाई करेगी योगी सरकार

  • August 24, 2021


    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi government) बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में नुकसान का सामना करने वाले पशु मालिकों (Animals owners) को 30,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। राज्य सरकार उपकरण के नुकसान (Loss of tools) की स्थिति में शिल्पकारों (Craftsmen)को मुआवजे (Compensation) के रूप में 4,100 रुपये भी प्रदान करेगी।


    सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार आपदा में किसी भी जानवर की मौत होने पर सरकार पशुपालकों को 30 हजार रुपये प्रति पशु की दर से आर्थिक सहायता देगी।
    छोटे दुधारू पशुओं (बकरी, भेड़ या सुअर) की मृत्यु पर पशु मालिक को 3,000 रुपये, गैर-दूध वाले जानवरों (ऊंट, घोड़ा, बैल) के लिए 25,000 रुपये और गाय और भैंस जैसे जानवरों के लिए 16,000 रुपये की राशि दी जाएगी।इस प्रावधान में पोल्ट्री को भी शामिल किया गया है। पोल्ट्री किसानों को प्रति पोल्ट्री 50 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।

    यदि आपदा में किसी भी कारीगर के औजार खराब हो जाते हैं तो सरकार फिर से औजार खरीदने के लिए आर्थिक सहायता देगी। औजारों के नुकसान की स्थिति में हर शिल्पकार को 4100 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।ये प्रावधान ना केवल बाढ़ के लिए हैं, बल्कि बादल फटने, आग, सूखा, चक्रवात, बेमौसम भारी बारिश, आंधी-तूफान, बिजली गिरने आदि आपदाओं के लिए भी हैं।

    Share:

    एम-राशन मित्र एप पात्रता पर्ची की जानकारी प्राप्त करने का जरिया

    Tue Aug 24 , 2021
    मुरैना। राज्य शासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा योजना (food security plan) से लाभान्वित परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। तैनात कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर एम-राशन मित्र एप (m-ration friend app) के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। प्रत्येक उपभोक्ता गुगल प्ले स्टोर से इस एप को स्टाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved