img-fluid

हिंसक प्रदर्शन पर योगी सरकार सख्‍त, प्रदर्शनकारियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी प्रॉपर्टी

June 11, 2022

नई दिल्‍ली। नूपुर शर्मा के बयान पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर यूपी में हिंसक प्रदर्शन हुए. प्रयागराज, सहारनपुर(Saharanpur), मुरादाबाद (Moradabad) जैसे कई इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी (stone pelting and arson) देखने को मिल गई. अब सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए उन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी है. जिन भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्टर (against gangster actor) लगाया जाएगा. ADG, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति भंग करने के संबंध में आज शाम 7:30 बजे तक 109 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर लिया गया है. जो भी सरकारी और प्राइवेट संपत्ति(public and private property) की क्षति हुई है उसकी दंगाइयों से वसूली की जाएगी. उनकी प्रॉपर्टी को जब्त किया जाएगा. जोर देकर कहा गया है कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.



अब जानकारी के लिए बता दें कि आज यूपी के प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर में नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ जमकर बवाल काटा गया था. हजारों की संख्या में सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया और सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाई. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, आंसू गैस के गोले भी दागे गए. हर कीमत पर स्थिति को नियंत्रण में करने पर जोर रहा. हिंसक घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मीटिंग की थी. उस मीटिंग में सभी सीनियर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाए और तुरंत शांति व्यवस्था कायम की जाए.

वैसे यूपी के अलावा रांची में भी भारी बवाल देखने को मिला है. वहां पर भी बड़े स्तर पर आगजनी और पथराव देखा गया है. स्थिति को काबू में करने के लिए प्रशासन ने पूरे रांची में ही कर्फ्यू लगा दिया है. इसी तरह हावड़ा में विरोध प्रदर्शन के बाद बंगाल सरकार ने 13 जून तक के लिए इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया है. वहां चार ट्रेनों को कैंसिल करने की नौबत भी आ गई है. इस पूरे विवाद पर मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक किसी एक की गलती के लिए सभी को सजा नहीं दी जा सकती है.

वे कहते हैं कि एक चीज मैं साफ कहना चाहता हूं ये मुल्क हमारा भी है उनका भी है. एक व्यक्ति की सज़ा आप पूरे मुल्क को देंगे क्या? देश के माहौल को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है. कुछ लोग मोहरा बनके काम कर रहे हैं. भोले भाले लोग को मोहरा बनाके उनका इस्तेमाल किया जा रहा है. मेरी सबसे अपील की है की सभी धर्मों का सम्मान करे

Share:

Indian Economy: कोरोना की तीन लहरों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज सुधार, यूएस ट्रेजरी रिपोर्ट में दावा

Sat Jun 11 , 2022
नई दिल्ली। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कांग्रेस को सौंपी एक रिपोर्ट में कहा है कि तीन जोरदार कोविड-19 लहरों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने जोरदार वापसी की है। अपनी अर्ध-वार्षिक रिपोर्ट में ट्रेजरी ने कहा कि हालांकि भारत में दूसरी लहर ने 2021 के मध्य तक विकास पर भारी दबाव डाला, जिससे आर्थिक सुधार में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved