लखनऊ: यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री ने अनुपूरक बजट पेश किया. इस बजट में नई योजनाओं के लिए 14000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया. इस दौरान सपा के विधायकों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने मौजूद सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
प्रदर्शन के दौरान सपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर विरोध कर रहे थे. सपा नेता ने कहा कि राज्य में बीजेपी ने अराजकता फैलाने का काम किया है. यहां कानून का राज खत्म हो गया है. बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है, चुनावों में सरेआम धांधली हो रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved