• img-fluid

    योगी सरकार केवल ढकोसले करती है कोई काम नहीं करती – सपा महासचिव शिवपाल यादव

  • November 09, 2024


    इटावा । सपा महासचिव शिवपाल यादव (SP General Secretary Shivpal Yadav) ने कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) केवल ढकोसले करती है कोई काम नहीं करती (Only cheats and does no Work) । सपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ पूरे देश और प्रदेश में चर्चा है कि ये लोग झूठे वादे करते हैं और कोई काम नहीं करते।


    सपा नेता शिवपाल ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव में अगर प्रशासन का दुरुपयोग होगा, तो जनता मुकाबला करेगी। यहां की जनता मन बना चुकी है और भाजपा के खि लाफ मतदान करेगी। हमारा आयोग से निवेदन है कि चुनाव निष्‍पक्ष कराया जाए । जब अधिकारी नौकरी में आते हैं, तो निष्पक्ष काम करने की शपथ लेते हैं । अधिकारियों को निष्पक्ष काम करना होगा।

    मुख्यमंत्री योगी और बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा दिए गए नारों को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि मायावती को भी लोग देख चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी को भी देख रहे हैं, जनता सब कुछ समझती है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सपा नौ में नौ सीटों को जीतने जा रही है। सपा नेता ने कहा कि हमारी पार्टी ने चुनाव में पांच महिलाओं को उतारा है, जबकि भाजपा एक भी सीट नहीं दे पाई। महिलाओं को लेकर भाजपा का वादा झूठा निकला, यह लोग महिला आरक्षण लाए थे, लेकिन शुरुआत भी नहीं कर पाए। यह सरकार केवल ढकोसले करती है, किसी काम से उसे कोई मतलब नहीं है।

    Share:

    महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर शंकराचार्य ने दिया बड़ा बयान, दे डाली ये सलाह

    Sat Nov 9 , 2024
    प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj of Uttar Pradesh) में अगले वर्ष महाकुंभ (Maha Kumbha) का आयोजन 12 साल बाद होने जा रहा है। महाकुंभ की तैयारियां (Preparations for the Maha Kumbha) अभी से तेज हो गई हैं। कई संतों ने मांग कर डाली है कि गैर हिंदुओं का प्रवेश महाकुंभ में वर्जित होना चाहिए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved