• img-fluid

    योगी सरकार के मंत्री को एक साल की जेल

  • January 25, 2023

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Minister Nand Gopal Gupta Nandi) को एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) में एक साल की सजा सुनाई है। इसकी के साथ 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मुट्टीगंज थाने (Muttiganj Police Station) में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। यह फैसला जिला न्यायालय  (District Courts)की विशेष न्यायालय ने सुनाया है।

    इससे पहले नंद गोपाल गुप्ता नंदी के विरुद्ध दलित पर जानलेवा हमला करने की कोशिश के विचाराधीन मुकदमे में गुरुवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी हुई। आरोपित मंत्री नंदी ने अपने बचाव के लिए तीन गवाहों की सूची कोर्ट के समक्ष पेश किया था। एमपी एमएलए की विशेष न्यायाधीश डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल ने के समक्ष सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील वैश्य ने कोर्ट में हाजिर गवाहों जिरह किया।


    नंदी ने अपने बचाव में कृष्ण कुमार मिश्र, ज्ञानेंद्र कुमार व मदन लाल गुप्ता को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था। गुरुवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद नंदी के अधिवक्ताओं की ओर से कोर्ट में लिखित बहस प्रस्तुत करने की अर्जी दी गई।

    बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नंदी कांग्रेस पार्टी के लोकसभा के उम्मीदवार थे। उनके खिलाफ वेंकट रमण शुक्ल ने तीन मई 2014 में मुट्टीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि नंदी के ललकारने पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

    Share:

    भोपाल प्रवास पर बाबा रामदेव, CM शिवराज से की मुलाकात

    Wed Jan 25 , 2023
    भोपाल। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने बुधवार को बोट क्लब (boat club) पर योग किया। साथ ही योग गुरु ने क्रूज की सवारी भी की। योग गुरु ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से भी मुलाकात की। पतंजलि योग पीठ के प्रमुख योग गुरु बाबा रामदेव भोपाल के प्रवास पर है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved