कानपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माफियाराज का खात्मा हो रहा है और अपराधियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई हो रही है। पिछली सरकारों में माफियाओं का इस कदर मनोबल बढ़ा था कि पुलिस कर्मियों की हत्या करने में वह लोग पीछे नहीं हटते थे, खासकर पश्चिमांचल में। लेकिन अब पुलिस का मनोबल बढ़ा हुआ है और बराबर अपराधी पुलिस की गोली का शिकार हो रहे हैं। यही नहीं लादेन की जो वंशावली राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त है उनको योगी सरकार जेल पहुंचाने का काम कर रही है। यह बातें उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के चेयरमैन व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।
हिन्दू युवा वाहिनी से जुड़े उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के चेयरमैन राजेश्वर सिंह सोमवार को कानपुर पहुंचे और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पिछली सरकारों में बीज विकास निगम में करोड़ों के घोटाले हुए हैं। एक घोटाला पांच करोड़, दूसरा 18 करोड़ और तीसरा 23 करोड़ का है। इन घोटालों की जो जांच हो रही है उसकी मॉनिटिरिंग मैं खुद कर रहा हूं। जांच प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है और इसमें पांच अधिकारियों की नौकरी जाना तय है। इसके साथ इन सभी अधिकारियों को योगी सरकार जेल भेजने का भी काम करेगी। इस दौरान मीडिया ने सवाल किया कि अधिकारी फोन नहीं उठाते तो उन्होंने फौरन अपने सरकारी नंबर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल मिश्रा को फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं उठा। इस पर उन्होंने दूसरे व्यक्ति से फोन लगवाया फिर भी सीएमओ ने फोन नहीं उठाया। सीएमओ की इस लापरवाही से खफा हुए चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री से सीएमओ की शिकायत की जाएगी। योगी सरकार जनता के हितों के लिए काम कर रही है और ऐसे अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं, जिन्हे पद पर नहीं बने रहना चाहिये। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved