• img-fluid

    निजी और कामर्शियल वाहन स्वामियों के 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच बने चालान निरस्त किए योगी सरकार ने

  • June 09, 2023


    लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government of UP) ने प्रदेश के निजी और कामर्शियल वाहन स्वामियों (Private and Commercial Vehicle Owners) के 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच बने चालान (Challans Made Between January 1, 2017 and December 31, 2021) निरस्त कर दिए (Canceled) । सरकार ने यूपी में लंबे समय से वाहन चालान का भुगतान न करने वाले मालिकों को रियायत देते हुए उनके चालान निरस्त कर दिए । इस फैसले से प्रदेश के लाखों वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है।


    यह उन वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है जिनके अलग-अलग ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में चालान काटे थे। ऐसे में जितने भी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच चालान काटे गये हैं। उनके सभी चालान निरस्त कर दिए गए हैं, साथ ही जो विभिन्न न्यायालयों में लंबित है। यह सभी वाहनों पर लागू होते हैं।

    परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि न्यायालय में उपसमित वादों की सूची प्राप्त कर इन चालानों को पोर्टल से डिलीट कर दिए जाएं। यूपी सरकार के इस कदम से बाकी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। शासन की ओर से इस संबंध में निर्देश सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में भेज दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि न्यायालय में लंबित चालान की सूची प्राप्?त कर ई चालान पोर्टल से इसे हटा दिया जाए। आदेश के मुताबिक, एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 की अवधि में काटे गए चालानों को निरस्त किया जा रहा है।

    परिवहन आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 2 जून 2023 के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की गई है कि पुराने लंबित चालान निरस्त करा दिए जाएं। मालूम हो कि नोएडा में किसान इस तरह से चालान को निरस्त करने की मांग करते हुए धरना दे रहे थे। इससे पूरे उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोगों के चालान माफ होने का रास्ता साफ हो गया है।

    इस अवधि के बाद वाले वाहन चालकों को घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भर सकते हैं। यूपी ट्रैफिक पुलिस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी एकत्रित कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ गाड़ी का नंबर पता होना चाहिए। खास बात यह है कि गलत चालान पर आप यहीं से शिकायत भी कर सकते हैं। हालांकि, वाहन का चालान कटने पर मोबाइल नंबर पर भी मैसेज जाता है।

    Share:

    दमोह: गंगा जमुना ग्रुप पर पड़ा छापा, टेरर फंडिंग का भी आरोप

    Fri Jun 9 , 2023
    दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) के गंगा जमुना स्कूल (ganga jamuna school) हिजाब विवाद (hijab controversy) पर जब से सरकार ने कार्रवाई की है. तब से हर रोज नेताओं की तीखी बयानबाजी (hot rhetoric) सामने आ रही है. इनता नहीं गंगा जमुना स्कूल संचालक (Ganga Jamuna School Director) के खिलाफ हर रोज नए खुलासे हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved