img-fluid

योगी सरकार ने होली पर एक नहीं 2 छुट्टियों का किया ऐलान, 18 के साथ 19 मार्च को भी रहेगा अवकाश

March 16, 2022


लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकार ने जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने इस बार होली (Hoil 2022) पर दो छुट्टियों का ऐलान किया है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 19 मार्च को भी होली का अवकाश रहने की जानकारी दी गई है. पहले सिर्फ 18 मार्च को ही छुट्टी थी, लेकिन अब 2 दिन यानि 18 और 19 मार्च अवकाश रहेगा.

इसी के ही साथ बैंकों की अगर बात करे तो बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे. दरअसल, इस हफ्ते होली का त्यौहार है जिसके चलते बैंक में काम काज नहीं होगा और 17, 18, 19, 20 मार्च को बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में रविवार की एक छुट्टी भी शामिल है. आपको बता दें कि आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, पूरे मार्च महीने में 13 अवकाश पड़ रहे हैं, जिनमें से चार इसी हफ्ते हैं.


राज्यों में अलग-अलग होते हैं अवकाश
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च में कई दिन बैंक के बंद होने का एलान अपनी सूची में किया है, हालांकि, ग्राहक ऑनलाइन मोड में बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्यौहारों या उन राज्यों में होने वाले त्यौहारों पर भी निर्भर करती है.

वहीं होली के बाद अगले हफ्ते भी बैंकों में तीन अवकाश रहने वाले हैं. इनमें 22 मार्च 2022 को बिहार दिवस के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 26 मार्च को चौथा शनिवार होने के चलते सभी जगह बैंक की छुट्टी रहेगी. फिर अगले दिन रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंकों में काम-काज नहीं होगा.

Share:

हिजाब मामले में फैसला आने के बाद सख्त हुई शैक्षणिक संस्थाएं, ड्रेसकोड के लिए बोला तो 37 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी

Wed Mar 16 , 2022
बैंगलुरु। हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के फैसले के बाद सुरपुरा के सरकारी कॉलेज (government college) में एक्जाम देने पहुंचीं 37 छात्राएं कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर कक्षा छोडक़र चली गईं। कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला आने के बावजूद यह सभी छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved