लखनऊ। यूपी (UP) में कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार की शाम कई पाबंदियां (restrictions) लगा दी गईं। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने टीम-9 के साथ बैठक के बाद नाइट कर्फ्यू (night curfew) का समय बढ़ाने का आदेश दिया है। दसवीं तक के सभी स्कूल (School) मकर संक्रांति 14 जनवरी तक बंद कर दिये गए हैं। 6 जनवरी गुरुवार से रात्रि कर्फ्यू (night curfew) रात 10 से सुबह 6 तक तक लागू हो जाएगा। अभी तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (night curfew) लागू है।
सिनेमाहॉल, जिम, बैंक्वेट हॉल, (Cinema Hall, Gym, Banquet Hall,) स्पा आदि पर फैसला जिला प्रशासन लेगा। जिस जिले में 1000 से ज्यादा केस होंगे, वहां पाबंदी बढ़ा दी जाएगी। सिनेमा हॉल, जिम, बैक्वेट हॉल स्पा (Cinema Hall, Gym, Baquet Hall Spa) पर 50 फीसदी उपस्थिति की इजाजत होगी। शादी व अन्य समारोहों में बंद स्थानों पर 100 लोग और खुले स्थान पर निर्धारित संख्या की 50 फीसदी उपस्थिति होगी। प्रयागराज माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। कल्पवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved