img-fluid

योगी कैबिनेट का विस्तार, चार विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ; जानिए कौन हैं वो खास चेहरे

March 05, 2024

लखनऊ। लंबी प्रतीक्षा के बाद आज योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का विस्तार हो गया है। इस कैबिनेट विस्तार में चार विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, साबिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा, दारा सिंह चौहान और आरएलडी कोटे से अनिल कुमार को योगी कैबिनेट में शामिल किया गया है।

बता दें कि योगी 2.0 सरकार में मंत्री बनने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को लम्बा इंतज़ार करना पड़ा। राजभर जुलाई 2023 में अमित शाह से मिलने गए थे,तब से ही राजभर के मंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे। आज ओमप्रकाश राजभर ने इंडिया टीवी से कहा कि उन्होंने जुलाई में ही छह जोड़ी नए कपड़े सिलवा लिए थे। ओम प्रकाश राजभर 2017 में योगी सरकार में मंत्री थे,बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

सीएम योगी ने आज अपनी कैबिनेट में जिन 4 नए मंत्रियों को शामिल किया इनमें से दो नेता नेता पिछड़े वर्ग से आते हैं और जबकि एक दलित और एक ब्राह्मण हैं। इससे जाहिर है कि कैबिनेट विस्तार में में जातीय समीकरणों का पूरा ध्यान रखा गया है। माना जा रहा है कि सीएम योगी ने इस मंत्रिमंडल विस्तार के सहारे यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने के बीजेपी के लक्ष्य को ध्यान में रखा है।


ओपी राजभर : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)के अध्यक्ष हैं और वे गाज़ीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं। राजभऱ पिछड़े वर्ग से आते हैं और यूपी के पूर्वांचल में उनका प्रभाव है। उत्तर प्रदेश में करीब 4 प्रतिशत लोग राजभर समुदाय के हैं। पूर्वांचल की 12 से 13 लोकसभा सीटों पर राजभर वोटों की निर्णायक भूमिका होती है।

दारा सिंह चौहान : दारा सिंह चौहान उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बीजेपी के सदस्य हैं। पिछड़ा वर्ग (नोनिया राजपूत) समाज से आते हैं। पी में नोनिया राजपूत समाज के करीब 2 फीसदी वोटर हैं। आज़मगढ़, वाराणसी और मऊ के इलाके में इनका असर है। दारा सिंह चौहान 2023 में समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए और घोसी विधानसभा उपचुनाव हार गए लेकिन बाद में बीजेपी ने उन्हें एमएलसी बनाया।

अनिल कुमार : अनिल कुमार RLD चीफ जयंत चौधरी के करीबी हैं और मुज़फ्फरनगर की पुराकाजी सीट से विधायक हैं। वे अनुसूचित जाति से आते हैं। बीएसपी के विधायक भी रह चुके हैं। पश्चिमी यूपी में RLD का दलित चेहरा माने जाते हैं।

सुनील शर्मा : सुनील शर्मा गाज़ियाबाद की साहिबाबाद सीट से 2 बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 2,14,835 वोटों से जीत हासिल की थी।

Share:

निजी नलकूप पर मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के फैसले को मंजूरी दे दी यूपी कैबिनेट ने

Tue Mar 5 , 2024
लखनऊ । यूपी कैबिनेट (UP Cabinet) ने निजी नलकूप पर (On Private Tube Wells) मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के (To provide Free Electricity Connections) फैसले को मंजूरी दे दी (Approved the Decision) । इससे प्रदेश के 1.50 करोड़ किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन का लाभ मिलेगा। यह योजना एक अप्रैल 2023 से लागू होगी, जिसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved