निवाड़ी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा (Rahul Gandhi’s Kedarnath Yatra) पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी चुनाव से पहले ही कह चुके हैं कि चुनावी राज्यों में उनकी सरकार नहीं आने वाली है इसलिए वे धाम दर्शन करने चले गये हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को समस्या भी बताया है. CM योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी तब ये धाम प्राकृतिक आपदा से उजड़ गए थे, जिन्हें कांग्रेस ने नहीं मोदी और मोदी सरकार ने फिर से बसाने का काम किया है. कांग्रेस ने तो सिर्फ उजाड़ने का काम किया है.
CM योगी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश में आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद, भ्रष्टाचार व विकास के कार्यां में बैरियर का काम किया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को एक समस्या और भाजपा को समाधान का नाम दिया. उन्होंने कांग्रेस पर राम मंदिर नहीं बनने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने राम मंदिर निर्माण कर दिया है. CM योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में जनता को कई सौगात मिली. ये कार्य कांग्रेस भी कर सकती थी, लेकिन नहीं किया. भाजपा ने करके दिखा दिया.
निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है. यहां से डॉक्टर. शिशुपाल यादव विधायक हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने एक बार फिर डॉ. शिशुपाल यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है, जबकि उनके खिलाफ कांग्रेस ने नितेंद्र सिंह राठौर को मैदान में उतारा है. इस विधानसभा सीट पर यादव, ब्राह्मण और कुशवाहा जाति के वोटर सबसे अधिक हैं. वहीं दलितों में अहिरवार वोटर की संख्या भी अच्छी खासी रहती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved