• img-fluid

    खाने में थूक मिलाने की घटनाओं पर योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त, अध्यादेश लाने की तैयारी

  • October 15, 2024

    नई दिल्‍ली। यूपी (UP Govt) में खाने में थूक मिलाने की लगातार सामने आ रही घटनाओं के बाद योगी सरकार (Yogi Government) ऐसे मामलों को लेकर सख्त हो गई है। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार अध्यादेश लाने की तैयारी में है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में योगी सरकार ‘छद्म एवं सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण एवं थूकना प्रतिषेध अध्यादेश 2024’ और ‘यूपी प्रिवेंशन ऑफ़ कॉन्टेमिनेशन इन फूड (कंज्यूमर राइट टू नो) अध्यादेश 2024’ को मंजूरी दे सकती है।



    अध्यादेश लाने की तैयारी
    योगी सरकार इन मामलों पर सख्त कार्रवाई के लिए कानून बनाने में तैयारी कर रही है। जल्द इसे लेकर अध्यादेश लाया जा सकता है। इसमें खाने में थूक मिलाने या थूक लगाकार खाने परोसने को लेकर सख्त सजा का प्रावधान किया जा सकता है। अध्यादेश में हर शख्स को अपने खाने के बारे में पूरी जानकारी लेने का अधिकार भी दिया जा सकता है। आज सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, आशीष सिंह (गृह विभाग), संजीव गुप्ता (गृह सचिव डीजीपी) के साथ संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।

    क्यों लाया जा रहा अध्यादेश?
    बता दें कि पिछले कुछ समय में खाने में थूक मिलाने के कई वीडियो सामने आई हैं। ऐसी घटनाओं को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। सरकार इन अध्यादेश के द्वारा ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक दोनों अध्यादेश एक दूसरे से जुड़े होंगे। खाना बनाने के लिए उसे परोसे जाने तक ग्राहक को उसकी पूरा जानकारी लेने का अधिकार होगा।

    Share:

    सिंगापुर: भारतीय मूल के सांसद पर संसद में झूठ बोलने को लेकर केस; जानिए क्या है मामला

    Tue Oct 15 , 2024
    सिंगापुर। सिंगापुर (Singapore) के भारतीय मूल (Indian-origin ) के विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह (Pritam Singh) पर संसद (Parliament) में झूठ ( lying) बोलने के दो आरोपों पर सोमवार को मुकदमा शुरू हुआ, जब उनसे एक पूर्व सहयोगी के बारे में पूछताछ की गई। प्रीतम सिंह के पूर्व वर्कर्स पार्टी सहयोगी रईस खान ने 2021 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved