नई दिल्ली। यूपी (UP Govt) में खाने में थूक मिलाने की लगातार सामने आ रही घटनाओं के बाद योगी सरकार (Yogi Government) ऐसे मामलों को लेकर सख्त हो गई है। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार अध्यादेश लाने की तैयारी में है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में योगी सरकार ‘छद्म एवं सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण एवं थूकना प्रतिषेध अध्यादेश 2024’ और ‘यूपी प्रिवेंशन ऑफ़ कॉन्टेमिनेशन इन फूड (कंज्यूमर राइट टू नो) अध्यादेश 2024’ को मंजूरी दे सकती है।
क्यों लाया जा रहा अध्यादेश?
बता दें कि पिछले कुछ समय में खाने में थूक मिलाने के कई वीडियो सामने आई हैं। ऐसी घटनाओं को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। सरकार इन अध्यादेश के द्वारा ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक दोनों अध्यादेश एक दूसरे से जुड़े होंगे। खाना बनाने के लिए उसे परोसे जाने तक ग्राहक को उसकी पूरा जानकारी लेने का अधिकार होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved