• img-fluid

    Dengue से बचाव का बेहतर उपाय है योगासन, नियमित करें ये 4 आसन

  • October 08, 2024

    नई दिल्ली। डेंगू बुखार (Dengue Fever) के लक्षणों (Symptoms) में मांसपेशियों में दर्द, हड्डियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, चकत्ते, सिरदर्द, उल्टी और मतली शामिल हैं। ऐसे में इम्यून सिस्टम (Immune System ) को मजबूत बनाकर डेंगू (Dengue Fever) से निपटने में मदद मिल सकती है। योगासन (Yogasan) इसके लिए बेहतर उपाय (better remedy) है।

    1. वज्रासन – अपने घुटनों को अपनी चटाई पर नीचे लाएं। अपने श्रोणि को अपनी एड़ी पर रखें। अपनी एड़ियों को एक दूसरे से थोड़ा अलग रखें। अपनी हथेलियों को अपनी जांघों पर रखें। अपनी पीठ को सीधा करें और आगे देखें।


    2. मालासन – सीधे खड़े होकर शुरुआत करें। अपने घुटनों को मोड़ें, अपने श्रोणि को नीचे करें और इसे अपनी एड़ी के ऊपर रखें। सुनिश्चित करें कि आपके पैर फर्श पर सपाट रहें। आप या तो अपनी हथेलियों को अपने पैरों के पास फर्श पर रख सकते हैं या प्रार्थना की मुद्रा में इन्हें अपनी छाती के सामने जोड़ सकते हैं।

    3. पश्चिमोत्तानासन – दंडासन से शुरुआत करें जहां आपके पैर आगे की ओर खिंचे हुए हों। जरूरत पड़ने पर अपने घुटनों को थोड़ा मोड़ लें। अपनी हाथों को ऊपर उठाएं और अपनी रीढ़ को सीधा रखें। अपने हाथों का इस्तेमाल करके अपने पैरों को पकड़ें।

    4. वृक्षासन – अपने आप को एक पैर पर संतुलित करें। दूसरे पैर को अपनी जांघ पर मोड़कर सहारा दें। अपने हाथों को अपने सिर के ऊपर फैलाएं और इन्हें सीधे ऊपर की ओर इंगित करें।

    Share:

    एसिडिटी की समस्‍या से तुरंत पाना चाहते हैं छुटकारा तो आजमाए ये आसान उपाय

    Tue Oct 8 , 2024
    नई दिल्ली। अक्सर कुछ भी स्वाद मिलने पर हम उसकी मात्रा का ध्यान नहीं रख पाते और जरूरत से ज्यादा भोजन कर लेते हैं, जिसकी वजह से पेट में गैस (Acidity) होने लगती है। आज के समय में न सिर्फ बड़े-बूढ़े, बल्कि बच्चे और युवा भी पेट में गैस की समस्या से जूझ रहे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved