• img-fluid

    योग शिक्षिका ने रात में फाँसी लगाई

  • August 17, 2021

    • पति रतलाम में नौकरी पर गए थे जो सूचना मिलते ही वापस लौट आए-हाटकेश्वर कॉलोनी की घटना

    उज्जैन। इंदौर रोड बायपास स्थित हाटकेश्वर विहार कॉलोनी में रहने वाली योग शिक्षिका ने बीती रात अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह उनका पुत्र जागा और कमरे में जाकर देखा तो माँ की लाश लटकी मिली। उसका शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और पुलिस को बुला लिया। महिला के पति रतलाम में नौकरी करते हैं और कल सुबह ही वे रतलाम गए थे।
    नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि हाटकेश्वर विहार कॉलोनी में रहने वाली स्मृति पति अनिरुद्ध शर्मा उम्र 48 वर्ष स्कूल में योग शिक्षिका थी। कल रात उन्होंने अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह उनका पुत्र जब जागा और कमरे में जाकर देखा तो माँ की लाश फंदे पर झूलती मिली। पुत्र का शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को फंदे से उतारकर अस्पताल भिजवाया। मृतका के पुत्र आयुष ने बताया कि उसके पिता रतलाम में नौकरी करते हैं तथा वे कल ही रतलाम गए थे और सूचना मिलने के बाद वे भी वापस आ गए। पुत्र ने बताया कि उसकी माँ निजी स्कूल में योग शिक्षिका थीं। उपनिरीक्षक हेमलता ने बताया कि मृतका का मोबाईल जब्त कर लिया है तथा अभी तक उनके द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चला। मृतका के पति और पुत्र ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

    घरेलू विवाद के बाद महिला को पति ने पीटा
    कल रात चिंतामण थाने के ग्राम नलवा में घरेलू विवाद के बाद महिला को उसके पति ने बुरी तरह पीट दिया। मारपीट के बाद वह भाग निकला। महिला को अस्पताल में उपचार दिया गया। चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि नलवा में रहने वाली ज्योति का विवाद कल रात अपने पति गणेश से किसी बात को लेकर हो गया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई और इसके बाद गणेश ने पत्नी को बुरी तरह पीटा और भाग गया।

    मवेशी पकडऩे को तैयार नहीं
    शहर के हर गली और चौराहे पर आवारा मवेशियों का मजमा लगा रहता है और नगर निगम की मवेशी गैंग उन्हें पकडऩे नहीं जा रही। गैंग यदि किसी दिन निकलती भी है तो पहले मवेशी पालकों को सूचना कर देती है।

    Share:

    इस देश में सिर्फ एक कोरोना संक्रमित मिलने पर लगाया लॉकडाउन

    Tue Aug 17 , 2021
    वेलिंगटन। कोरोना (Corona) की आहट भर ने पूरे न्यूजीलैंड (New Zealand) को सचेत कर दिया है। मंगलवार को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड (auckland) में कोरोना का एक मामला सामने आते ही प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Prime Minister Jacinda Ardern) ने पूरे देश (Country) में लॉकडाउन (Lockdown) घोषित कर दिया है। एक संवाददाता सम्मेलन में जेसिंडा अर्डर्न ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved