हरिद्वार । योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) प्राकृतिक जीवनशैली के बड़े पैरोकार हैं। योग के साथ देसी जड़ी-बूटियों और खानपान से कई बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले बाबा रामदेव ने अब गधी के दूध (donkey milk) की महिमा का वर्णन किया है। बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में खुद गधी का दूध निकाला और पीकर इसे स्वाद और गुणों की खूब तारीफ की। बाबा रामदेव का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर गधी के दूध निकालने का वीडियो शेयर किया। बाबा रामदेव ने बताया कि जिंदगी में पहली बार उन्होंने गधी का दूध निकाला है, जबकि इससे पहले ऊंटनी, गाय, भेड़, बकरियों का दूध निकाल चुके हैं। बाबा रामदेव ने संस्कृत में गधी का नाम बताते हुए कहा कि वैशाख नंदनी का दूध सुपर टोनिक और सुपर कॉस्मेटिक का काम करता है।
बाबा रामदेव ने एक कटोरी में गधी का दूथ निकाला और फिर इसका स्वाद लिया। गधी का दूथ पीकर बाबा रामदेव ने इसकी खूब वाहवाही की। उन्होंने कहा कि वह पहली बार गधी का दूध पीकर स्वाद लेंगे। मुंह में एक चम्मच दूध लेकर बाबा रामदेव ने कहा, ‘सच में वेरी टेस्टी… सच्ची, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैंने गाय, भैंस, ऊंटनी, भेड़-बकरियों का दूध पीकर देखा है, सच में बहुत गजब का है भाई। यह पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है।’ इसके बाद बाबा रामदेव ने कई चम्मच दूध पीया।
वैशाख नंदिनी का दूध सुपर कॉस्मेटिक?#Ayurved #Yog #PatanjaliWellness #SkinCare pic.twitter.com/x0zwTIUmDr
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) December 3, 2024
बाबा रामदेव ने कहा कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा इसकी दूध से नहाया करती थी, यही उनकी सुंदरता का राज था। बाबा रामदेव ने कहा कि ‘वैशाख नंदनी’ के दूध की इतनी महिमा है, इतना गुणकारी है, औषधीय गुणों से भरपूर है, इसका दूध और दही बहुत उपयोगी है। ऐसे हर जीव का सम्मान करना चाहिए, आज के बाद कोई किसी को गधा या गधी कहकर अनादर ना करें। हर जीव जो इस पृथ्वी में है उसकी बहुत महिमा है, इसलिए कभी किसी का अनादर नहीं करना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved