• img-fluid

    सऊदी अरब में पहली बार आयोजित हुआ योग फेस्टिवल, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्‍सा

  • January 31, 2022


    जेद्दा: योग (Yoga) के महत्व और फायदों को अब मुस्लिम देश (Muslim Countries) भी समझने लगे हैं. सऊदी अरब में पहला योग फेस्टिवल (Saudi Arabia First Yoga Festival) आयोजित किया गया. इस दौरान शनिवार को 1,000 से अधिक लोग किंग अब्दुल्ला इकोनॉमिक सिटी के जुमान पार्क में जमा हुए. यह कार्यक्रम सऊदी योग समिति द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें समिति के योग शिक्षक, बोर्ड के सदस्य और 10 से 60 वर्ष तक के लोगों ने भाग लिया. देश के इस पहले योग फेस्टिवल को लेकर लोगों में जबर्दस्‍त उत्साह का माहौल देखने को मिला.

    सऊदी अरब के नागरिकों ने किया योग
    बता दें कि सऊदी योग कमेटी ने इस योग फेस्टिवल का आयोजन किया था. योग फेस्टिवल में दो योग टीचरों ने लोगों को योगा के बारे में बताया. जेद्दा के योग फेस्टिवल में योग टीचर के रूप में सऊदी अरब के नागरिक Dana Algosaibi और लेबनान के नागरिक Natalie Kriedeih मौजूद रहे.


    समिति की अध्यक्ष ने जताई खुशी
    सऊदी योग समिति की अध्यक्ष, नौफ बिन्त मुहम्मद अल-मरौई (Nouf bint Muhammad Al-Maroui) ने कहा कि देश के पहले योग फेस्टिवल में जिस तरह से लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उससे वह बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने और कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं-बीमारियों को दूर करने में योग आज एक व्यापक उपचार बन गया है. हम इसके फायदों को नजरअंदाज नहीं कर सकते.

    ‘दिन की शुरुआत योग से करें लोग’
    उन्होंने आगे कहा, ‘फेस्टिवल सफल रहा. मुझे खुशी है कि लोगों ने न केवल योग फेस्टिवल का स्वागत किया बल्कि योग को लेकर हमारे विचारों को भी अपनाया, जो इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य था. हम परिवारों के बीच योग को बढ़ावा देना और देश में इसे प्रोत्साहित करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि सउदी अरब के नागरिक अपने दिन की शुरुआत योग से करें’. योग समिति की अध्यक्ष ने कहा कि योग करने में हर रोज महज 20 मिनट लगते हैं, इसलिए कोई भी इसे आसानी से कर सकता है.

     

    Share:

    होगा बड़ा धन लाभ या घेरेगी बीमारी? जन्‍म तारीख से जानें आपके लिए कैसा रहेगा फरवरी

    Mon Jan 31 , 2022
    नई दिल्‍ली: फरवरी महीने में कई महत्‍वपूर्ण ग्रह परिवर्तन हो रहे हैं, जिनका असर सभी लोगों पर होगा. अंक शास्‍त्री एवं वेदाश्‍वपति आचार्य आलोक से जानते हैं अंक शास्‍त्र के मुताबिक मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के जातकों के लिए फरवरी 2022 कैसा रहेगा. यहां मूलांक से मतलब जन्‍म तारीख के जोड़ से है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved