• img-fluid

    योगा डे: मदन महल पहाड़ी पर हुआ आकाश और वायु तत्व पर आधारित योग क्रियाओं का अभ्यास

  • June 19, 2023

    – नीले कपड़ों से बनाई गई 21 जून की आकृति

    जबलपुर (Jabalpur)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) पर 21 जून को जबलपुर में हो रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम (national program) के पूर्व वातावरण निर्माण की गतिविधियों के तहत रविवार को स्मार्ट सिटी द्वारा मदनमहल पहाड़ी पर बैलेंसिंग रॉक (Balancing Rock on Madanmahal Hill) के समीप योग के पांच तत्वों में से आकाश एवं वायु तत्व पर केंद्रित योग क्रियाओं (Yoga practices focused on the sky and air elements) का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर नीले कपड़ों एवं गुब्बारों से “21 जून” की आकृति बनाई गई।

    जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ चन्द्रप्रताप गोहल के मुख्य आतिथ्य में हुए योगाभ्यास के इस कार्यक्रम में आकाश तत्व पर आधारित योग क्रियाओं का अभ्यास दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने योगाचार्य अनुभा जैन की मार्गदर्शन में किया गया।


    योग क्रियाओं के प्रदर्शन के बाद खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा ईट राइट तथा कोदो, कुटकी, रागी, कांगनी, सांवा जैसे श्री अन्न (मिलेट्स) को दैनिक आहार में शामिल करने के लिए जन-जागरूकता पैदा करने रैली का आयोजन भी किया गया। शारदा चौक और मदन महल क्षेत्र में निकाली गई इस रैली में नारों एवं पोस्टर पर लिखे सन्देश के माध्यम से दैनिक आहार में श्री अन्न को शामिल करने से होने वाले फायदों की जानकारी लोगों को दी गई।

    उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम के पूर्व वातावरण निर्माण के लिये योग के पांच तत्वों पृथ्वी, अग्नि, जल, वायु और आकाश पर केंद्रित गतिविधियां पहली बार जबलपुर में आयोजित की जा रही हैं।

    योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागी बनने नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह
    नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर में होने वाले देश के मुख्य कार्यक्रम को नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दे रहा है। शहर में खुले स्थानों, मैदानों और उद्यानों में प्रतिदिन समाज के हर वर्ग और हर आयु के लोग योगाभ्यास कर रहे हैं। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने तथा राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर का नाम रोशन करने संस्कारधानी वासियों की बेताबी बढ़ती जा रही है।
    उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में गैरिसन ग्राउंड में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल भी शामिल होंगे। योग दिवस पर यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से गैरिसन ग्राउंड सदर में होगा। इसके अलावा शहर में पचास से अधिक स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर तक योग दिवस पर योग के कार्यक्रम होंगे।

    इस बार योग दिवस “वसुधेव कुटुम्बकम के लिये योग” की थीम तय की गई है। जबलपुर में आयोजित योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता अर्जित करने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। देश भर में नई मिसाल कायम करने शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं, सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं एवं योग से जुड़ी संस्थाओं तथा समाज के सभी वर्गों का सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है।

    इस दिन जबलपुर शहर में सवा लाख और जिले में करीब डेढ़ लाख लोग योग करेंगे। अकेले राष्ट्रीय कार्यक्रम में करीब पंद्रह हजार योगाभ्यासी शामिल होंगे तथा भारत सरकार के कॉमन योगा प्रोटोकॉल पर एक साथ योग करेंगे। गैरिसन ग्राउंड में आयोजित देश के मुख्य कार्यक्रम में दिव्यांगजनों एवं ट्रांसजेंडर्स का समूह तथा कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों से मुक्त हुये व्यक्तियों का समूह भी शामिल होगा और योग अभ्यास करेगा। जबलपुर में हो रहे योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे देश में और दुनिया के करीब 80 देशों में किया जायेगा।

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागी बनने शहर के सभी उद्यानों, खुले स्थान, स्कूल-कॉलेज के मैदानों, सार्वजनिक स्थलों और बड़े हॉल में नागरिक, विद्यार्थी, सामाजिक संगठनों एवं योग संस्थाओं जुड़े सदस्य रोज सुबह योगाभ्यास कर रहे हैं। इन स्थानों पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा तथा राष्ट्रीय कार्यक्रम से मिले सन्देश पर एक साथ योग अभ्यास होगा।

    Share:

    महान क्रांतिकारी राजगुरू के प्रपौत्र सत्यशील कमलाकर “क्रांतिवीर परिजन सम्मान” से सम्मानित

    Mon Jun 19 , 2023
    – दो शहीदों के परिजनों का भी हुआ सम्मान, वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेले में उठीं देशभक्ति की हिलोरें ग्वालियर (Gwalior)। वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला (Veerangana Laxmibai Sacrifice Fair) आयोजन समिति द्वारा इस वर्ष रविवार देर शाम आयोजित हुए 24वें बलिदान मेले में क्रांतिवीर परिजन सम्मान (revolutionary family honor) से महान क्रांतिकारी राजगुरू (Great grandson of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved