कल इंडिगो ने निरस्त की थीं उड़ानें, आज एलायंस एयर ने की, यात्री परेशान
इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Ahilyabai Holkar International Airport) से उड़ानों (flights) के निरस्त होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल इंडिगो एयर लाइंस (indigo airlines) द्वारा हैदराबाद (Hyderabad) से आकर मुंबई (Mumbai) जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया था, वहीं आज एलायंस एयर ने दिल्ली की आने और जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया है। उड़ानों के निरस्त होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट (6ई-6915/2389) दोपहर 3.35 बजे हैदराबाद से इंदौर आकर 4.05 बजे मुंबई जाती है, लेकिन कल कंपनी ने इस उड़ान को निरस्त कर दिया, वहीं सरकारी एयर लाइंस एलायंस एयर की फ्लाइट (9आई-621/622) दोपहर 1.40 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 2.05 बजे वापस दिल्ली जाती है। कंपनी ने आज की इस उड़ान को निरस्त कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशनल कारणों के चलते इस उड़ान को निरस्त किया गया है। इसकी जानकारी पहले ही यात्रियों को दी जा चुकी है। बुकिंग कर चुके यात्रियों को दोनों ही कंपनियों ने अपनी दूसरी उड़ानों में रिबुकिंग देने के साथ ही रिफंड का विकल्प दिया। इससे पहले भी दोनों ही कंपनियां कई बार अपनी उड़ानों को निरस्त कर चुकी हैं। वहीं अकसर इनकी उड़ानें घंटों लेट भी हो रही हैं, जिसके कारण यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved