इंदौर। शहर (Indore) में रात (Night) के बाद अब दिन में भी ठंड (cold) का असर बढ़ता जा रहा है। कल इंदौर में दिन का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। इसके चलते कल इस सीजन का पहला कोल्ड-डे (first cold day) भी रहा। हालांकि भोपाल मौसम केंद्र ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की, लेकिन इंदौर मौसम केंद्र के अधिकारियों ने कोल्ड-डे की पुष्टि की।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की स्थिति भी बनने लगी है। वहीं इस वक्त इंदौर सहित प्रदेश में उत्तर भारत की ओर से ही हवाएं आ रही हैं, जो अपने साथ ठंड ला रही हैं। इसके कारण तापमान में कमी आ रही है। कल दिन का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री कम था। इस मौसम में यह पहली बार था, जब तापमान 25 डिग्री के नीचे गया और सामान्य से 5 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1.3 डिग्री कम रहा। मौसम केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि अगर दिन का अधिकतम तापमान 4.5 डिग्री से 6.4 डिग्री तक कम हो तो इसे कोल्ड-डे (शीतल दिन) और 6.5 डिग्री या उससे भी ज्यादा कम हो तो उसे सीवर कोल्ड-डे या अतिशीतल दिन कहा जाता है। हालांकि इसके साथ कई बार कुछ और कंडीशन भी जोड़ी जाती है। वहीं कल रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 0.8 डिग्री ज्यादा था।
कोल्ड काम्पीटिशन…इंदौर की तरह भोपाल भी हुआ ठंडा
भोपाल। इंदौर का दिन ठंडा हुआ तो इंदौर के मुकाबले भोपाल भी ठंडा हो गया। कल शिमला और मसूरी में तापमान 7 और 8 डिग्री के बीच रहा, वहीं भोपाल में तापमान गिरकर 6 डिग्री तक आ गया, जो नवंबर माह में 36 साल का सबसे कम तापमान है। वहीं मंडला, शहडोल में 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि 10 डिग्री तापमान वाले जिलों में ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, पचमढ़ी, बैतूल, राजगढ़, खजुराहो, नौगांव, रीवा, उमरिया शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved