img-fluid

कल इंदौर के एक पेट्रोल पंप पर लगी थी आग, आज प्रशासन ने किया सील

May 03, 2022

इंदौर। टैंकर खाली करने के दौरान कल जीपीओ चौराहा स्थित लक्ष्मी सर्विस स्टेशन पेट्रोल पम्प (Laxmi Service Station Petrol Pump) पर आग लग गई थी, जिसे बुझा तो दिया और आगजनी की एक बड़ी घटना टल गई। मगर पम्प संचालकों की लापरवाही उजागर होने के चलते आज कलेक्टर (Collector) ने पम्प को सील करवा दिया। जांच जारी रहने तक पम्प का संचालन बंद रहेगा। आगजनी के थोड़ी देर बाद ही पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) का विक्रय पम्प से शुरू कर दिया गया था।

अभी गर्मी के दिनों में आगजनी की कई घटनाएं हो रही है। मगर पेट्रोल पम्प (petrol pump) पर आग लगना अत्यंत ही घातक साबित हो सकता है। गनीमत रही कि जीपीओ स्थित पम्प ने अधिक आग नहीं पकड़ी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि यह पम्प अत्यंत घने क्षेत्र में मौजूद है। कलेक्टर मनीष सिंह ने आज पम्प की जांच के लिए एडीएम पवन जैन, खाद्य विभाग के अधिकारियों को भेजा। प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पम्प संचालकों से आगजनी की घटना की जानकारी लेेने के साथ ही उन्हें फटकार भी लगाई कि इसके तुरंत बाद पम्प चालू कैसे कर दिया?


एडीएम श्री जैन के मुताबिक संचालकों की लापरवाही इस मामले में उजागर हुई है, जिसके चलते पम्प का संचालन बंद करवा दिया है और अब जांच जारी रहने तक यह पम्प सील ही रहेगा। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस-प्रशासन ने हासिल किए, जिसमें प्रथम दृष्ट्या यह बताया गया कि नोजल साफ करते वक्त आग लगी। दरअसल टैंकर चालक (tanker driver) ने भी समझदारी दिखाई। जैसे ही पाइप में आग लगी, उसने टैंकर स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया, जिसके चलते पेट्रोल लाइन और भूमिगत टैंकर का कनेक्शन अलग हो गया।

अन्यथा आग टैंकर तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। पम्प के कर्मचारियों ने तुरंत ही अग्निशमन यंत्र, पानी, बालू रेत की मदद से आग को बुझा दिया। नतीजतन आग जल्दी ही बुझ गई। टैंकर के साथ-साथ भूमिगत टैंक में भी अगर आग पहुंच जाती तो विस्फोटक स्थिति निर्मित हो सकती थी। पम्प पर मौजूद ग्राहकों के साथ-साथ आसपास से गुजर रहे लोग भी आगजनी की इस घटना से डर गए। वहीं कुछ लोग वीडियो बनाने लगे।

Share:

मप्र के कई जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट

Tue May 3 , 2022
भोपाल। पश्चिमी विक्षोभ के कारण  नर्मदापुरम् सहित कई जिलों में कल हुई बारिश के चलते जहां प्रदेशभर के कई जिलों का तापमान लुढक़ गया, वहीं मौसम विभाग ने फिर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा मौसम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved