उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल 76 हजार से अधिक लोगों ने लगवाए टीके, 6 हजार शासकीय कर्मियों को नहीं लगा डोज

  • कलेक्टर ने कहा वैक्सीन नहीं तो वेतन नहीं

उज्जैन। कल वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर महाभियान चलाया गया था और वह आज भी जारी है। कल 76 हजार से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। मिली जानकारी के अनुसार 6 हजार से अधिक शासकीय कर्मचारियों ने टीके नहीं लगवाए हैं जिनका वेतन रोका जाएगा। वैक्सीनेशन कार्यक्रम में दूसरे डोज का टारगेट दिसंबर तक पूरा करना है। इसके लिए कल जिले में ऐसे लोग जिनके दूसरे डोज की तारीख आ गई है या निकल चुकी थी, उन्हें 450 सेंटरों पर टीका लगाने की व्यवस्था की गई थी। कल पूरे जिले में ऐसे 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज लगाने का अभियान चला। सुबह से शाम तक इस अभियान में 76 हजार 851 लोग दूसरा डोज लगवाने पहुँचे, जबकि इसमें से भी लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग शेष रह गए।


हालांकि 76 हजार से ज्यादा टीकाकरण के बाद कल शाम तक जिले में दूसरा डोज लगवा चुके लोगों का आंकड़ा 10 लाख 25 हजार 309 तक पहुंच गया। अभी भी करीब सवा 4 लाख लोगों को दूसरा डोज लगना है। इधर जिले में अभी भी 6 हजार शासकीय कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज तो लगवा लिया है लेकिन दूसरा डोज नहीं लगवा पाए हैं। इधर कलेक्टर ने शासन के निर्देश के बाद स्पष्ट आदेश दे रखे हैं कि कोई भी शासकीय कर्मचारी अगर 30 नवंबर तक वैक्सीन के दोनों डोज लगवाकर उसका प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा नहीं करवाता तब तक उसे इस महीने का वेतन नहीं दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इतने सारे शासकीय कर्मचारी आने वाले दिनों में वेतन रुकने के डर से टीकाकरण कराने जरुर आएंगे। आज भी शहर और जिले में वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं। कल नि:शक्त लोगों को 5 वैक्सीनेशन मोबाइल वेन के जरिये घर-घर जाकर टीके भी लगाए गए।

Share:

Next Post

महिदपुर के सेमलिया रोड पर शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण

Fri Nov 19 , 2021
महिदपुर। महिदपुर के सेमलिया रोड में गुरूवार को कार्रवाई हुई और शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम कैलाश ठाकुर के निर्देश पर दोपहर को प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ सेमलिया रोड पहुंची, जिसके बाद तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले संजय पिता शंकरलाल निवासी बनी और अनवर, […]