इंदौर। मौसम विभाग एक बार फिर अपने पुराने ढर्रे पर जाता नजर आ रहा है। भविष्यवाणियों के मामले में लगातार विभाग के अनुमान गलत साबित हो रहे हैं। कल भी मौसम विभाग ने इंदौर में बारिश और आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन बारिश तो दूर हल्की बूंदाबांदी भी नहीं हुई और आंधी के जगह तेज हवाएं भी नहीं चलीं। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.8 डिग्री कम था।
वहीं रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसो रात की तुलना में 1.1 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही और अधिकतम गति 37 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम विभाग ने आज के बाद शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved