इंदौर। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और नगर निगम (Municipal council) द्वारा की जा रही डेंगू मच्छरों (Dengue Mosquitoes) की रोकथाम सम्बन्धित कार्रवाई के बावजूद शहर में डेंगू बुखार (dengue fever) का कहर थमने का नाम नही ले रहा । कल फिर शाम को 14 नए (14 new) डेंगू पीडि़त मिले हैं। इनमें 3 साल से लेकर 7 साल की उम्र के मासूम भी डेंगू बुखार की चपेट हैं।
मलेरिया अधिकारी के अनुसार कल शहर के 14 इलाकों में नए 14 डेंगू पीडि़त मिले हैं। इनमें 2 बच्चों सहित 9 पुरुष, 5 महिला मरीज शामिल हैं। इस तरह 1 जनवरी से कल 16 अक्टूबर तक डेंगू पीडितों की संख्या 473 हो चुकी है। इनमें 57 बच्चों सहित 285 पुरुष और 188 महिला मरीज शामिल हैं। मलेरिया अधिकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज लैब में 158 सन्दिग्ध मरीजों के ब्लड सैम्पल की जांच की गई, जिनमें से 14 मरीजो में डेंगू बुखार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कल जहां-जहां नए मरीज मिले हैं उनमें सिल्वर स्प्रिंग, शांति नगर, स्कीम नंबर 114 , सैफी नगर, पंचवटी कालोनी , विष्णुपुरी , खंडवा नाका , कनाडिय़ा , एबी रोड , तेजपुर गड़बड़ी, अग्रसेन चौराहा ,भंवरकुआं, राऊ, इंदौर शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved