इंदौर। कल अयोध्या में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दिवस पर शहर के 2 बड़े सरकारी अस्पतालों में 65 शिशुओं ने जन्म लिया। इनमें से एक महिला को जुड़वां बच्चे हुए। एमटीएच हॉस्पिटल में जहां 49 तो वहीं पीसी सेठी अस्पताल में 16 डिलेवरी हुईं। इनमें एक महिला को जुड़वां बच्चे भी हुए। यदि ट्विंस को जोड़ा जाए तो एमटीएच में 50 शिशुओं ने जन्म लिया।
कल जिन परिवारों में नवजातों ने जन्म लिया उनके परिजनों की खुशियां दोगुनी हो गईं। गायनिक डॉक्टर सुमित्रा के अनुसार एमटीएच में 31 नार्मल डिलेवरी हुईं, जिनमें एक महिला को जुड़वां बच्चे हुए। इसके अलावा 18 डिलेवरी ऑपरेशन से हुईं। इनमें से एक महिला को ट्विंस बच्चे हुए। एमटीएच में जहां मेल शिशुओं की संख्या 26 तो वहीं फीमेल शिशुओं की संख्या 24 है। इसी प्रकार पीसी सेठी हॉस्पिटल की गायनिक डॉक्टर कोमल विजयवर्गीय के अनुसार उनके हॉस्पिटल में कल कुल 16 डिलेवरी हुईं। इनमें से 11 फीमेल और 5 मेल शिशुओं ने जन्म लिया। डिलेवरी के लिए सिर्फ 2 गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन करना पड़े, बाकी महिलाओं की डिलेवरी नार्मल हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved