• img-fluid

    हां वो एक माइनर के साथ सेक्स कर रहे थे… ट्रंप कैबिनेट पर लटकी स्कैंडल की तलवार

  • November 17, 2024

    डेस्क: अमेरिका (America) के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पदभार संभालने से पहले ही उनके कई फैसलों को लेकर विवाद शुरू हो गया है. ट्रंप पहले से ही एक सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) में आरोपी हैं. इस बीच उन्होंने अपनी सरकार के लिए कुछ लोगों को नामित किया है. नामित लोगों पर भी यौन दुराचार (Sexual Misconduct) के आरोप लगे हैं. ऐसे में विवाद गहरा गया है. अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या ट्रंप द्वारा नामित इन लोगों की नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी मिलेगी या नहीं. ताजा विवाद मैट गेट्ज की अटॉर्नी जनरल (Attorney General) के रूप में नियुक्ति को लेकर पैदा हुआ है.

    इस बड़े पद के लिए नियुक्ति में मैट गेट्ज के अनुभव को लेकर पहले ही सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इनकी नियुक्ति पर अड़े हुए हैं. ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं और सीनेटरों ने गेट्ज की नियुक्ति को मंजूरी नहीं देने तक की बात कह दी है. ट्रंप की इस नियुक्ति को मंजूरी दिलाने के लिए सीनेट में कम से कम 51 सदस्यों का समर्थन होना चाहिए. कुल मिलाकर आने वाले समय में गेट्ज की नियुक्ति को लेकर सीनेट में जमकर विवाद होने की संभावना है. इस बीच डोनाल्ट ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी नजर में उनकी कैबिनेट में गेट्ज सबसे अहम व्यक्ति हैं. गेट्स जिस डिपार्टमेंट को हेड करने वाले हैं उनमें 40 से अधिक एजेंसियां और 1.15 लाख से अधिक लोग काम करते हैं.


    गेट्ज पर यौन दुराचार और ड्रग के इस्तेमाल के आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ जांच चल रही है. उन्होंने ट्रंप के साथ चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि गेट्ज अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज करते हैं. उनपर नाबालिग लड़की के साथ सेक्स संबंध बनाने के आरोप हैं. वह इससे भी खारिज करते हैं. गेट्ज पर आरोप लगाने वाली दो महिलाओं के एक वकील ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी एक क्लाइंट ने यह दिखाया था कि सांसद एक नाबालिक के साथ सेक्स संबंध बना रहे हैं.

    ट्रंप की अगली सरकार में अकेले गेट्ज नहीं हैं जिनपर इस तरह के आरोप लगे हैं. ट्रंप ने पीट हेगसेग को रक्षा मंत्री नामित किया है. पीट के खिलाफ भी 2017 में कथित यौन शोषण के आरोप लगे थे. फॉक्स न्यूज के पूर्व एंकर पीट ने हालांकि आरोपों को खारिज कर दिया था. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उनके कैरेक्टर को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जुनियर को स्वास्थ्य मंत्री और तुलसी गबार्ड को खुफिया विभाग का निदेशक नियुक्त किया है. इन नियुक्तियों पर भी सवाल उठ रहे हैं.

    Share:

    पाकिस्तान : वीपीएन के जरिए अवैध सामग्री देखना शरिया के खिलाफ, फतवे से लोग नाराज

    Sun Nov 17 , 2024
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) लंबे समय से आर्थिक संकट (Economic crisis) से जूझ रहा है। हालांकि, यहां सरकार, सेना और धार्मिक संगठनों (Religious organizations) की नजर इन परेशानियों को सुलझाने के बजाय लोगों की रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के खात्मे की ओर ज्यादा रही है। सरकार की तरफ से अलग अलग वक्त पर एक्स समेत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved