img-fluid

यस बैंक को दूसरी तिमाही में 129.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

October 24, 2020

मुम्बई। निजी क्षेत्र की यस बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के नतीजों की घोषणा की है। इस दौरान बैंक का समेकित शुद्ध लाभ 129.37 करोड़ रुपये रहा है।

बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि बैंक की एसेट क्वालिटी में दूसरी तिमाही में थोड़ा सुधार हुआ है। हालांकि, गत वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यस बैंक को 600.08 करोड़ रुपये नुकसान हुआ था। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का लाभ 45.44 करोड़ रुपये था। सितम्बर तिमाही के आखिर में बैंक का सकल गैर निष्पादित एसेट, नॉन परफॉर्मिग एसेट (एनपीए) 16.30 फीसदी रह, जबकि इससे पहले की तिमाही में यह 17.30 फीसदी था।

बैंक का नेट एनपीए सितम्बर तिमाही में 4.71 फीसदी रहा। पहली तिमाही में यह 4.96 फीसदी था। सितम्बर तिमाही में यस बैक का प्रोविजन साल दर साल आधार पर 11.10 फीसदी गिरकर 1,187 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर इसमें 9.3 फीसदी की वृद्धि हुई है।

यस बैंक का सकल शुद्ध ब्याज इनकम (एनआईआई) साल दर साल आधार पर 9.73 फीसदी घटकर 1,973 करोड़ रुपये रहा। बैंक का नॉन-इंट्रेस्ट इनकम साल दर साल आधार पर 25.30 फीसदी गिरकर 707 करोड़ रुपये रहा। बैंक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन सितम्बर तिमाही में 3.1 फीसदी रहा है, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह 2.7 फीसदी था। कॉस्ट टू इनकम रेशियो 53.40 फीसदी से गिरकर 49.30 फीसदी पर आ गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का साहस दिखाएंगे पीएम मोदीः सुरजेवाला

Sat Oct 24 , 2020
पटना। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार की 12 करोड़ जनता की ओर से 10 सवाल पूछा और उसका जवाब मांगा। उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने एक दिन पहले ही बिहार को विशेष दर्जा दिये जाने को सिरे से खारिज कर दिया है। क्या वे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved