• img-fluid

    Yes Bank को करोड़ों का चूना लगाने वाले गौतम थापर को 10 दिन की ईडी हिरासत

    August 06, 2021

    नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने यस बैंक (Yes Bank) को 466 करोड़ रुपये (Rs 466 crore) का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार अवंता ग्रुप के संस्थापक गौतम थापर (Gautam Thapar, founder of Avanta Group) को 15 अगस्त तक की ईडी हिरासत में भेज दिया है। थापर की ईडी हिरासत आज खत्म हो रही थी, जिसके बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया ।

    सुनवाई के दौरान गौतम थापर के वकील ने ईडी की रिमांड की मांग का विरोध करते हुए कहा कि ईडी हिरासत की मांग क्यों कर रही है, ये नहीं बताया है। इस पर कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज करते हुए गौतम थापर को 15 अगस्त तक की ईडी रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।


    पिछले 4 अगस्त को कोर्ट ने थापर को आज तक की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। ईडी ने कहा था आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है ताकि इस मामले में हुए ट्रांजेक्शन का पता लगाया जा सके। उसके बाद कोर्ट ने थापर को ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

    थापर की ओर से पेश वकील विजय अग्रवाल ने कहा था कि धन सीजी पावर, आदित्य बिड़ला ग्रुप और एडेलवाइज बैंक के शेयरों को बंधक रखकर एकत्र किए गए थे। उन्होंने कहा था कि थापर ने गलत तरीके से कोई धन अर्जित नहीं किया। थापर से यस बैंक ने ही करार किया था। यहां तक कि ईडी ने इस संबंध में कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की है।

    सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि थापर ये नहीं बता सके हैं कि उन्होंने लोन क्यों लिया। ईडी ने कहा कि 2017 से लेकर 2019 तक थापर, अवंता रियल्टी और ओयेस्टर बिल्डवेल ने यस बैंक के साथ 466.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। यस बैंक ने अपनी शिकायत में कहा है कि ओयेस्टर बिल्डवेल की एक सहयोगी कंपनी ने एक पावर प्लांट का ठेका लेने के लिए दिसंबर 2017 में दस सालों के लिए 515 करोड़ रुपये का लोन लिया था लेकिन कंपनी लोन की ईएमआई नहीं दे रही, जिसके बाद उसे 30 अक्टूबर, 2019 को एनपीए करार दिया गया।

    उल्लेखनीय है कि 2020 में सीबीआई ने यस बैंक के पूर्व एमडी राणा कपूर और उनके परिवार के सदस्यों को 307 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अवंता रियल्टी में रिश्वत के रूप में एक बंगला खरीदने के मामले में केस दर्ज किया था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    PM Modi ने भारतीय हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर दी बधाई

    Fri Aug 6 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) ने जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पहले फोन पर भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Indian team captain Manpreet Singh) और कोच ग्राहम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved