साना : यमन के हौथी मिलिशिया ने सोमवार को घोषणा की कि उसने जेद्दाह शहर में एक बड़ी सऊदी अरामको तेल सुविधा को निशाना बनाते हुए लंबी दूरी की मि:साइल लॉन्च की है। हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने मिलिशिया के सैन्य प्रवक्ता याहिया सरेया का हवाला देते हुए कहा, हमले में जेद्दाह में तेल कंपनी सऊदी अरामको के वितरण स्टेशन को निशाना बनाया गया है। यह हमला यमन पर सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा लगाए गए नाकाबंदी का जवाब है।
हम विदेशी कंपनियों से सऊदी के सुविधाओं से दूर जाने का आह्वान करते हैं, क्योंकि वे हमारे निशाने वाली सूची में हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सउदी अरब ने अभी तक इस कथित हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यमनी ईरान समर्थित हौथी मिलिशिया ने हाल ही में सऊदी अरब पर सीमा पार ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं। हालांकि सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा अधिकांश ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved