सना। यमन (Yemen) के एक सैन्य हवाई अड्डे (military airport) पर रविवार सुबह हुए मिसाइल और ड्रोन हमले (missile and drone strikes) में 30 सैनिकों की मौत (30 soldiers killed) हो गई। यह हमला उस समय हुआ, जब सैनिक अभ्यास(The attack took place when military exercises) के लिए जमा हुए थे। करीब 65 सैनिक घायल भी हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन हूथी विद्रोहियों पर शक जताया जा रहा है। यमन के सैन्य प्रवक्ता मोहम्मद अल नकीब ने बताया कि यह हमला लहज प्रांत के अल अनद वायुसेना अड्डे पर हुआ। इस दौरान तीन धमाके हुए। दक्षिण क्षेत्र यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता वाली सरकार के नियंत्रण में है। 2014 में विरोध के बाद से तबाह हो रहे यमन में ईरान समर्थित हूथी बागियों ने उत्तरी क्षेत्रों और राजधानी सना पर कब्जा कर रखा है। सरकार दक्षिणी क्षेत्र से चल रही थी। विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब सैन्य अभ्यास चला रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved