img-fluid

yaman : गैस स्टेशन पर विस्फोट से लगी भीषण आग में 15 लोगों की मौत, 67 घायल

January 13, 2025

यमन. यमन (yaman) में एक गैस स्टेशन (gas station) पर हुए विस्फोट (Explosion) के कारण भीषण आग (massive fire) लग गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट शनिवार को बायदा प्रांत के जहेर जिले में हुआ. बयान के अनुसार, कम से कम 67 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 40 की हालत गंभीर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. विस्फोट का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. ऑनलाइन प्रसारित फुटेज में भीषण आग दिखाई दे रही है. आग के कारण वाहन जलकर राख हो गए और आसमान में धुएं का गुबार उठता नजर आया.


मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव
गैस स्टेशन पर विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब मिडिल ईस्ट में तनाव है. इजराइल और हूती विद्रोहियों के बीच हिंसा जारी है. गाजा में जंग शुरू होने के बाद से हूती विद्रोही इजराइल पर हमला कर रहे हैं. इस कड़ी में हूती लाल सागर में इजराइली जहाजों पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच दोनों के बीच तनाव इस हद तक बढ़ गया है कि दोनों एक दूसरे पर सीधे हमला कर रहे हैं.

विस्फोट में किसका हाथ?
हूतियों ने इजराइल पर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया था, जिसके जवाब में इजराइल ने हूती विद्रोहियों ने इटरनेशनल एयरपोर्ट सना पर हमला किया. इस हमले के जवाब में हूतियों ने इजराइल पर एक के बाद एक कई बड़े अटैक किए, जिसकी वजह से इजराइल की राजधानी तेल अवीव के कई एयरपोर्ट नष्ट हो गए और रनवे बर्बाद हो गए. अभी भी इजराइल और हूतियों के बीच हिंसा का दौर शुरू है. इस बात से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता कि यह विस्फोट इजराइल द्वारा किया गया था या नहीं.

Share:

“टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी भी आई लॉस एंजेलिस की लपटों में“

Mon Jan 13 , 2025
मुंबई। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूपल त्यागी (Rupal Tyagi) ने हाल ही में लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग से बचने का दिल दहला देने वाला अनुभव साझा किया। रूपल (Rupal Tyagi) दो महीने के ब्रेक पर वहां पढ़ाई कर रही थीं और जब वे वापस मुंबई लौटने वाली थीं, तो उन्हें इस आग का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved