तेहरान। ईरान में महिलाओं की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर फुटबाल मैच देखना दुर्लभ बात मानी जाती है। लेकिन अब फुटबाल फेडरेशन के अध्यक्ष ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली फुटबाल लीग मैच के दौरान महिलाएं स्टेडियम में बैठकर इसका आनंद ले सकेंगी।
ईरान फुटबाल फेडरेशन के अध्यक्ष मेहदी ताज ने कहा कि देश की शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (SNSC) ने स्टेडियम में महिलाओं को मैच देखने की छूट देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि समिति के फैसले के बाद महिलाएं अब स्टेडियम जाने में सक्षम होंगी।
ताज ने कहा कि गृह मंत्रालय, खेल और युवा मंत्रालय, फुटबाल फेडरेशन और सूचना मंत्रालय की दो संस्थाएं इसे लागू करने के लिए योजना बनाने पर कार्य कर रही है। ईरान में फुटबाल मैच को खूब पसंद किया जाता है। हालांकि, यहां अब तक सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के मैच देखने पर प्रतिबंध था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved