मध्य क्षेत्र के बाजारों की गहमा-गहमी रोकने और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनेगा
इंदौर। सियागंज क्षेत्र (siaganj area) में वर्षों पुरानी जर्जर हो रही प्याऊ को आज ढहाने का काम आज निगम (corporation) की टीम द्वारा शुरू कर दिया गया। वहां खाली हुए स्थान पर नई प्याऊ बनाने के साथ-साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ( smart city project) के तहत ऊपरी मंजिल पर सीसीटीवी कैमरों (cctv cameras) का हाईटैक कंट्रोल रूम (hi-tech control room) बनाया जाएगा, जहां से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी।
आज सुबह स्मार्ट सिटी अफसरों के नेतृत्व में निगम का रिमूवल (removal) अमला सियागंज में नमकीन सेंटल के पास बनी प्याऊ ढहाने पहुंचा था। प्याऊ की ऊपरी मंजिल पर बनी सीमेंट की टंकी को तोडऩे के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी और जेसीबी से यह कार्य पूरा नहीं होने के चलते अधिकारियों ने यहां पोकलेन मशीन बुलाई थी, ताकि प्याऊ के हिस्सों को हटाने की कार्रवाई पूरी की जा सके। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक वर्षों पुरानी प्याऊ को तोडऩे के बाद वहां तल मंजिल तक बेहतर प्याऊ बनाई जाएगी और उसकी ऊपरी मंजिल पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का हाईटैक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक वहां बने कंट्रोल रूम से सेंट्रल कोतवाली से लेकर संयोगितागंज और आसपास के अन्य थानों के सीसीटीवी कैमरों को अटैच किया जाएगा। बाजारों में कई जगह हाल ही में पुलिस विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं कई जगह व्यापारी एसोसिएशन की मदद के लिए बड़े पैमाने पर मुख्य बाजारों में कैमरे लगाए जा चुके हैं। अब सियागंज में बन रहे कंट्रोल रूम पर कई थाना क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी से होने वाली घटनाओं के साथ-साथ तमाम गतिविधियों पर भी विभिन्न थानों के अधिकारी न केवल निगाह रख सकेंगे, बल्कि वहां से कुछ बाजारों की डाटा भी मिल सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved