अभी सुभाष मार्ग 80 फीट तो छावनी 60 फीट ही बनेगा…आज से लगाए जाएंगे निशान
300 से ज्यादा बाधाओं में कम होगी तोड़फोड़
इंदौर। सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की सड़क (road) को लेकर पिछले कई वर्षों से माथापच्ची जारी है। नगर निगम (Municipal council) अधिकारी क्षेत्र में नपती करने पहुंचते हैं और हंगामा शुरू हो जाता है। अब नगर निगम मालवा मिल (Malwa Mill) से पाटनीपुरा के पैटर्न पर चौड़ाई कम कर पहले चरण में सड़क बनाने की तैयारी में है। अफसरों का कहना है कि आज से नप्ती कर निशाने लगाए जाएंगे और मास्टर प्लान की निर्धारित चौड़ाई तो कम नहीं करेंगे, मगर मौके पर ली गई जमीन के आधार पर काम शुरू करेाएंगे।
शहर की कई सड़कों के निर्माण कार्यों का मामला इसलिए झमेले में पड़ा हुआ है कि वहां सड़क की चौड़ाई को लेकर रहवासी लामबंद हो जाते हैं और इसी के चलते मामला उलझन में पड़ जाता है। सुभाष मार्ग की सड़क इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। निगम सौ फीट चौड़ी सड़क बनाना चाहता है और रहवासी अस्सी फीट की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे कई मकान बच जाएंगे। मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी रहवासियों का पक्ष लिया है। अब नगर निगम इस मामले में पहले चरण में सड़क को अस्सी फीट चौड़ी बनाने की तैयारी में है और इसके साथ ही छावनी की सड़क को भी 60 फीट चौड़ाई के मान से बनाया जाएगा। इसको लेकर सहमति बन चुकी है और आज से ही निशान लगाने की कार्रवाई शुरू होगी। चूंकि मास्टर प्लान में सड़क की निर्धारित चौड़ाई को कम नहीं किया जा सकता है, पहले चरण में यह जरूर हो सकता है कि सड़क की चौड़ाई कम कर सड़क का निर्माण कार्य कर दिया जाए। दूसरे चरण में जरूर सौ फीट चौड़ी सड़क बनाए जाने की तैयारी है। इसी पैटर्न पर सुभाष मार्ग और छावनी पर भी काम शुरू करने की तैयारी है। अफसरों का कहना है कि भले ही कम चौड़ाई की सड़क बना दी जाए, लेकिन उस क्षेत्र के नक्शे सौ फीट सड़क की चौड़ाई के मान से मंजूर किए जाएंगे। अफसरों का कहना है कि सड़क अस्सी फीट किए जाने से 300 से ज्यादा मकानों के जो हिस्से टूटना थे, उनमें काफी कम हिस्से टूटेंगे। आज से सुभाष मार्ग और छावनी क्षेत्र में नगर निगम की टीमें जाएंगी, वहां 80 फीट और 60 फीट के मान से निशान लगाए जाएंगे और बाधाएं हटाने के लिए रहवासियों को मोहलत देंगे।
जल्द ही हटेंगी बाधाएं, काम शुरू होगा
सिंहस्थ की तैयारियों के चलते सड़कों को जल्दी बनाया जाना है और इसी के चलते पहले चरण में चौड़ाई कम कर सड़कें बनाने का काम शुरू कराया जा रहा है। अस्सी फीट के मान से सुभाष मार्ग और साठ फीट के मान से छावनी की सड़कें बनेगी। इसी मान से रहवासियों के यहां नपती कर निशान लगा दिए जाएंगे और तीन-चार दिनों में बाधाएं हटाने के लिए कहा जाएगा।
राजेंद्र राठौर, प्रभारी, जनकार्य विभाग
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved