नई दिल्ली (New Delhi)। सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने कपिल शर्मा के साथ लड़ाई पर बात की और मजाक में बोले कि वह एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ था, जो उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए तब किया था, जब वह भारत में स्थापित नहीं हुआ था. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लिए दोनों सितारे पुरानी रंजिश भुलाकर एक-साथ आए. शो के प्रीमियर से पहले सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पहुंचे और अपनी विवादित लड़ाई के बारे में बताया.
सुनील ग्रोवर ने कपिल के साथ अपनी लड़ाई का मजाक उड़ाया और कहा कि इसकी सालों पहले योजना बना ली गई थी. वे बोले, ‘हम जब फ्लाइट में बैठे, तो पता चला कि नेटफ्लिक्स इंडिया आ रहा है, तो कुछ पब्लिसिटी स्टंट हो.’
शो के टीजर से खुलासा हो गया है कि सुनील ग्रोवर गुत्थी के अवतार में वापसी कर रहे हैं. वे पहले एपिसोड में रणबीर कपूर और नीतू कपूर को टीज करते नजर आएंगे. सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा शो’ में गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का काल्पनिक किरदार निभाकर मशहूर हो गए थे, लेकिन कॉमेडियन ने कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद शो छोड़कर सबको हैरान कर दिया था.
कपिल और सुनील 2017 में ऑस्ट्रेलिया से प्रोग्राम करके जब मुंबई लौट रहे थे, तब फ्लाइट में उनके बीच लड़ाई हो गई थी. इस घटना के बाद सुनील ने कपिल का साथ छोड़ दिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved