नई दिल्ली (New Delhi)। YouTube ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक्स (topics) की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में, भारत के चंद्रयान-3 मिशन (India’s Chandrayaan-3 mission) की सॉफ्ट लैंडिंग सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग वीडियो थी. चंद्रयान-3 मिशन भारत का तीसरा चंद्र मिशन था. यह मिशन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने में सफल रहा. चंद्रयान-3 मिशन की सॉफ्ट लैंडिंग का लाइव टेलीकास्ट YouTube पर 8.5 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा लाइवस्ट्रीम था.
गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब पर साल 2023 में भारतीयों ने सबसे ज्यादा क्या देखा है इसकी जानकारी सामने आ गई है. यूट्यूब अब दुनियाभर में पॉपुलर है और हर 60 सेकंड के भीतर इसमें 500 घंटे का कंटेंट अपलोड होता है. हर मिनट इस प्लेटफार्म पर कई लाख लोग वीडियो डाल रहे हैं और करोड़ो की संख्या में लोग हर मिनट अलग-अलग वीडियो को देख रहे हैं. साल 2023 में जिस वीडियो को भारतीयों ने सबसे ज्यादा देखा वो है- Chandrayaan-3 Mission Soft-landing LIVE Telecast. इस वीडियो पर 8.6 मिलियन यूजर्स एक समय पर लाइव जुड़े थे. ये यूट्यूब की एकमात्र ऐसी लाइव वीडियो स्ट्रीम थी जिसमें इतने लोग एकसाथ एकसमय पर जुड़े थे. वर्तमान में इस वीडियो पर 79 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.
इसके अलावा, Checkmate बाय Harsh Beniwal, द वायरल फीवर चैनल से अपलोड की गई Sandeep Bhaiya | New Web Series | EP 01 | Mulyankan, टेक्नो गेमर्स की I Stole Supra from Mafia House | GTA 5 Gameplay #151 और BB Ki Vines | Angry Masterji Part 16 भी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग रही है. दसवें नंबर पर स्टैंडअप कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु की Health Anxiety वीडियो है. इस वीडियो को अब तक 19 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
सबसे ज्यादा देखी गई लाइव स्ट्रीम्स
ISRO Chandrayaan3: 8.06 मिलियन
Brazil vs South Korea: 6.15 मिलियन
Brazil vs Croatia: 5.2 मिलियन
Vasco vs Flamengo: 4.8 मिलियन
SpaceX Crew Demo: 4.08 मिलियन है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved