नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में रजत पदक जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) इस लय को आगे बढ़ाने और अच्छे परिणाम देने के लिए तैयार है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला (next match) अब इंग्लैंड (England) से होगा। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 आगामी 10 सितंबर को रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा।
मंधाना ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा , “वर्ष 2022 महिला क्रिकेट टीम के लिए अच्छा रहा है, और हम इंग्लैंड के आगामी भारत दौरे के साथ इस गति को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं। हम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने के बाद उत्साहित हैं, हम आगामी श्रृंखला में भी अपनी सफलता को दोहराने की कोशिश करेंगे।”
बहुप्रतीक्षित सीरीज में एक बार फिर भारतीय महिला टीम की परीक्षा होगी जो इंग्लैंड को उनके घरेलू मैदान पर हराने की कोशिश करेगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
भारत की टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर) के.पी. नवगिरे।
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved