• img-fluid

    साल 2021 : सूर्य शनिवार को होगा पृथ्वी के सबसे नजदीक

  • January 01, 2021

    भोपाल। शुक्रवार को नववर्ष 2021 की शुरुआत हो गई। नये साल का जश्न मनाने के लिए सूर्य भी निरंतर पृथ्वी के पास आ रहा है। शनिवार दो जनवरी को सूर्य इस नये साल में पृथ्वी के सबसे नजदीक आ जाएगा। इस दौरान पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी घटकर 147,093,163 किलोमीटर रह जाएगी। इसके बाद यह दूरी बढ़ने लगेगी और छह जुलाई को दोनों के बीच की दूरी 152,100,527 किलोमीटर हो जाएगी। साल की सूरज और पृथ्वी के बीच की यह सर्वाधिक दूरी होगी।

    भोपाल की राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने शुक्रवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि पृथ्वी अंडाकार पथ पर सूर्य की परिक्रमा करती है, जिससे साल में एक बार यह दूरी सबसे कम, जबकि साल में एक बार यह सबसे अधिक होती है। शनिवार, 02 जनवरी को पृथ्वी, सूर्य के सबसे नजदीक रहेगी। इस दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच फासला घटकर साल का सबसे कम होगा। दोनों के बीच की दूरी 147,093,163 किमी रहेगी, जबकि छह जुलाई को इनके बीच की दूरी बढ़कर सर्वाधिक 152,100,527 किमी हो जाएगी।

    सारिका ने बताया कि पृथ्वी की कक्षा की विलक्षणता के कारण किसी निश्चित दिनांक एवं समय पर यह पास नहीं आते, बल्कि इनके बीच की दूरी का यह क्रम हर साल थोड़ा बदल जाता है। वर्ष-1246 में 21 दिसम्बर को जब उत्तरभाग में साल का सबसे छोटा दिन होता है, तब पृथ्वी और सूरज इतने पास आए थे। इस साल यह घटना शनिवार को घटने जा रही है। नये साल में पास आये सूरज के बाबजूद पृथ्वी के झुकाव के कारण उत्तरी भाग में पड़ रही ठंड का आनंद ले सकते हैं और पास आये सूरज की गुनगुनी धूप में कोविड गाइड लाइन के साथ नये साल के पहले वीकेंड का लुत्फ उठा सकते हैं। एजेंसी

    Share:

    बारामुला में कुख्यात ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार 

    Fri Jan 1 , 2021
    बारामुला । बारामुला पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने नाका जांच के दौरान आतंकियों के एक नामी सहयोगी (ओवर ग्राउंड वर्कर) को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 29 दिसम्बर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी बारामुला से हंदवाड़ा की ओर हथियारों के साथ जा रहे हैं। उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved