• img-fluid

    वर्ष 2019-20 में दो हजार रुपये के नोट नहीं छापे गए: आरबीआई

  • August 25, 2020

    मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की मंगलवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 2019- 20 में दो हजार रुपये के करेंसी नोट नहीं छापे गए। दरअसल इन नोटों का प्रचलन पिछले कुछ वर्षों में कम हुआ है।

    रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2018 तक 33,662 लाख दो हजार के नोट भारतीय बाजार में प्रचलन में थे, जो मार्च 2019 तक घटकर 32,910 लाख रह गए। वहीं, मार्च 2020 तक इसकी संख्या घटकर 27,398 लाख रह गई है।

    आरबीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि 2019-20 के दौरान 2,000 रुपये के पुराने नोटों की छपाई के लिए कोई इंडेंट नहीं किया गया था और भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रा प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) द्वारा कोई ताज़ा आपूर्ति नहीं की गई थी। 2019-20 के लिए बैंक नोटों की मांग एक साल पहले की तुलना में 13.1 फीसदी कम थी।

    आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 2019-20 के दौरान बैंक नोटों की आपूर्ति भी पिछले वर्ष की तुलना में 23.3 फीसदी कम रही, जो मुख्य रूप से कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के कारण हुए व्यवधानों और आगामी लॉकडाउन के कारण हुई थी। 500 रुपये के मूल्यवर्ग के नोट पर आरबीआई ने कहा कि 1,463 करोड़ टुकड़ों की छपाई के लिए इंडेंट जारी किया गया था और 2019-20 के दौरान 1,200 करोड़ टुकड़ों की आपूर्ति की गई थी। इसकी तुलना 2018-19 के दौरान 1,169 करोड़ टुकड़ों की मांग और 1,147 करोड़ आपूर्ति की है।

    बीआरबीएनएमपीएल और एसपीएमसीआईएल को 100 रुपये (330 करोड़ के टुकड़े), 50 रुपये (240 करोड़ के टुकड़े), 200 रुपये (205 करोड़ के टुकड़े), 10 रुपये (147 करोड़ के टुकड़े) और 20 रुपये (125) के नोट छापने का भी आदेश दिया गया था। 2019-20 के दौरान करोड़ टुकड़े)। प्रचलन के लिए वित्तीय वर्ष के दौरान बड़ी संख्या में उनकी आपूर्ति की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019-20 के दौरान, बैंकिंग क्षेत्र में पाए गए कुल नकली भारतीय मुद्रा नोटों में से रिज़र्व बैंक में 4.6 फीसदी और अन्य बैंकों द्वारा 95.4 फीसदी का पता लगाया गया। जाली नोटों के कुल 2,96,695 टुकड़े पाए गए।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि नकली नोटों का मूल्य 20 रुपये, 100 रुपये और 2,000 रुपये 37.7 फीसदी, 23.7 फीसदी और 22.1 फीसदी घट गया। पिछले वित्त वर्ष के दौरान 2000 रुपये के नकली नोटों की संख्या 17,020 थी, जो 2018-19 में 21,847 थी। रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि क्षेत्र परीक्षण के आधार पर 100 रुपये मूल्यवर्ग में वार्निश बैंकनोट्स शुरू करने के लिए इसने कई पहल की हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सोनिया को पत्र लिखने वाले उतरे अपने बचाव में, कहा- कभी नहीं दी नेतृत्व को चुनौती

    Tue Aug 25 , 2020
    नई दिल्ली। कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष संगठनात्मक बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल कुछ ने अपनी बातों का बचाव करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उन्हें विरोधी न समझा जाए। पार्टी नेतृत्व पर उनका भरोसा अब भी दृढ़ है। हमारी कोशिश पार्टी को फिर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved