• img-fluid

    यासीन मलिक की पत्नी का राहुल गांधी को लेटर, कहा- JK में शांति के लिए अहम भूमिका निभाएंगे

  • November 07, 2024

    श्रीनगर । जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (Jammu Kashmir Liberation Front) के प्रमुख यासीन मलिक (chief yasin malik)की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक (Mushaal Hussain Malik)ने लोकसभा में विपक्ष (Opposition in Lok Sabha)के नेता राहुल गांधी (Leader Rahul Gandhi)को एक पत्र लिखकर जेल में बंद अपने पति का मुद्दा संसद में उठाने का आग्रह किया। मुशाल ने दावा किया कि उसका पति जम्मू कश्मीर में शांति कायम करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

    मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पूर्व सहायक मुशाल ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में ‘तीन दशक पुराने राजद्रोह मामले में मलिक के खिलाफ जारी मुकदमे की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उसे मौत की सजा देने का अनुरोध किया है।’

    कश्मीरी अलगाववादी नेता मलिक आतंकवादी वित्त पोषण से जुड़े इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में एनआईए की ओर से उसके खिलाफ दायर याचिका पर खुद बहस कर रहा है। एनआईए ने इस मामले में एक अपील दायर करके मलिक को फांसी की सजा देने का अनुरोध अदालत से किया है। एनआईए ने 2017 के इस मामले में मलिक सहित कई व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र पेश किया था। 2022 में एक निचली अदालत ने मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

    मुशाल ने कहा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में दो नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और प्रतिकूल प्रभाव डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना।’

    मुशाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है। उसने कहा, ‘मलिक पर 35 साल पुराने मामले में भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का मुकदमा चलाया जा रहा है और अब एनआईए उसके खिलाफ दर्ज मनगढ़ंत मामलों में उसके लिए मौत की सजा की मांग कर रहा है।’

    बुशरा ने कहा, ‘मैं आपसे (राहुल) आग्रह करती हूं कि आप संसद में अपने उच्च नैतिक और राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करें और यासीन मलिक के मामले पर एक चर्चा शुरू करें, जो जम्मू कश्मीर में ‘दिखावटी’ नहीं, बल्कि वास्तविक शांति कायम करने का जरिया बन सकता है।’

    Share:

    दो बार लगा महाभियोग, अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर सबसे उम्रदराज व्‍यक्ति होंगे; डोनाल्ड ट्रंप की जीत क्‍यों अहम

    Thu Nov 7 , 2024
    वॉशिंगटन । अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव (america presidential election)संपन्न हुआ। रिपब्लिकन उम्मीदवार(Republican candidates) डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल (donald trump won)कर ली है। वहीं, उपराष्ट्रपति रहीं डेमोक्रेट नेता कमला हैरिस को हार का सामना करना पड़ा। ट्रंप की चुनावी जीत कई मायनों में इतिहास बनाने वाली थी, जबकि हैरिस को हराने से अन्य पहली बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved